Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी – पटवारी भर्ती परीक्षा लीक पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार की कार्यशैली पर खड़े किए सवाल…

8 जनवरी 2023 को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने की घटना उत्तराखंड के युवाओं के लिए दुर्भाग्यपूर्ण तो है ही यह घटना सिद्ध करती है कि लगातार कानून तोड़ने वाले नकल माफिया को राज्य की सरकार का भय नही रह गया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि , एसटीएफ द्वारा यह स्वीकारा गया है कि , पेपर लीक राज्य लोक सेवा आयोग के गोपनीय विभाग में कार्यरत एक सेक्शन अधिकारी ने अपने पुराने परिचित अध्यापक की मदद से करवाया है , से ये सिद्ध होता है कि यूकेएसयसयससी के साथ-साथ उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में भी नकल माफिया की जड़ें फैली थी।
यशपाल आर्य ने कहा कि , सरकार ने दावा किया था कि उसने नकल माफिया पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही करके उसकी कमर तोड़ दी है पर हुआ उल्टा जिस राज्य लोक सेवा आयोग को पहली परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी उसी परीक्षा में नकल गिरोह ने परीक्षा से पहले दर्जनों लोगों को पेपर लीक करवा दिया।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि , यदि एक परीक्षा के आवेदन भरने से सफलतापूर्वक नतीजे निकालने में यदि सालों का समय लगेगा और कई बार परीक्षा रद्द होगी तो राज्य में युवाओं का धैर्य टूट जाएगा। कांग्रेस बेरोजगारों के भविष्य की रक्षा के लिए सड़क से विधानसभा तक संघर्ष करेगी।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]