Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- जिले में उत्तराखंड क्रांति दल ने सौंपी जिम्मेदारियां, बैठक में उठाए जनहित के मुद्दे…

उत्तराखंड क्रांति दल की एक बैठक वार्ड नंबर 43 में कैप्टन महेश चंद तिवारी जिला उपाध्यक्ष नैनीताल के निवास पर आयोजित की गई, जिसमें उत्तराखंड क्रांति दल के वार्ड स्तर एवं ग्रामीण स्तर संगठन की चर्चा की गई और सभी वक्ताओं ने जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया, इस अवसर पर ममता पलडिया को अमृतपुर ग्रामीण मंडल का अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ और रमा तिवारी को वार्ड नंबर 43 का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी को आगे बढ़ाते हुए जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में दीपक कुमार आर्य को मनोनीत किया गया और उत्तराखंड में लगातार बेरोजगार युवाओं के शोषण पर चिंता व्यक्त की गई और शासन द्वारा बरसात शुरू होने के समय कराए जा रहे कार्यों पर सवाल खड़े किए, जिसमें टेढ़ी पुलिया पर बनाई जा रही है, पुलिया जो कि एक सप्ताह के समय में बनने का दावा किया जा रहा था,

उसके देरी से बनने पर जनता को हो रही परेशानियों पर कार्यदाई संस्था द्वारा जल्द बनवाने के लिए प्रशासन को काम करवाना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वोच्च नीति निर्धारण समिति के सदस्य भुवन चंद जोशी नैनीताल जिले के जिला अध्यक्ष एडवोकेट मोहन कांडपाल, मदन सिंह मेर, श्याम सिंह नेगी, मातबर सिंह रावत, पार्षद रवि बाल्मीकि, कैप्टन एमसी तिवारी, हीरा सिंह जलाल, नरेंद्र कुमार पांडे, अशोक सिंह बोहरा, उत्तम सिंह बिष्ट, बच्ची सिंह बिष्ट, अजय उपरेती रमा तिवारी, हरीश मेवाड़ी, महेंद्र सिंह बिष्ट, दीपक भारती, ममता पलडिया, हेमा देवी, समित नेगी मौजूद रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]