Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- पुलिस को मिली सफलता, पांच मोटरसाइकिल के साथ चोर गिरफ्तार…

एसएसपी नैनीताल के कुशल नेतृत्व में हल्द्वानी पुलिस टीम को मिली सफलता, मोटर साईकिल चोरी के 05 अभियोगों का हुआ खुलासा। हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत मोटर साइकिल चोरी के रहस्य का नैनीताल पुलिस ने किया पर्दाफाश, चोरी की 05 मोटर साइकिल बरामद कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

घटनाओं का विवरण-

1- दि० 07/05/2024 को श्री दिक्षित जोशी निवासी नीलांचल कालोनी डहरिया की मो०सा० अपाचे UK04AC-9447 सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर से अज्ञात द्वारा चोरी।

2 दि० 21/02/2024 को श्री भुवन चन्द्र पाण्डे निवासी प्रेम विहार बडी मुखानी की मो०सा० हीरो होण्डा UA03-1988 सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर से अज्ञात द्वारा चोरी।

3- दि० 03/05/2024 को श्री सचीन्द्र कबिदयाल निवासी तेजपुर नेगी लालकुओं की मो०सा० स्प्लैण्डर UKO4F-6594 को सुयाल कालोनी बरेली रोड से अज्ञात द्वारा चोरी।

4- दि० 04/12/2023 को श्री राहुल राजपूत निवासी दमुवादूंगी पंनचक्की हल्द्वानी की मो०सा० स्प्लेण्डर UK04L-3975 रूद्राक्ष बैकल हाल के सामने हल्द्वानी से अज्ञात द्वारा चोरी।

  • दि० 20/04/2024 को श्री हसीन साह निवासी इन्द्रानगर बनभूलपुरा की मो०सं० 5 UK04AD-6407 घर के बाहर से अज्ञात द्वारा चोरी।

उपरोक्त घटनाओं के संबंध में थाना हल्द्वानी व थाना बनभूलपुरा में कमशः मु०अ०स० न० 201, 202/2024 कोतवाली हल्द्वानी तथा मु०अ०सं० 100/2024 थाना बनभूलपुरा में धारा- 198, 200,

धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

उपरोक्त लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा संज्ञान लेते हुए शतप्रतिशत बरामदगी एवं गिरफ्तारियों हेतु श्री प्रकाश चन्द्र, अपर अधीक्षक हल्द्वानी व श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण पुलिस टीम गठन कर जनपद पुलिस कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिसमें श्री उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में चोरी की घटनाओं के खुलासे हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आस-पास गहनता से CCTV कैमरों का अवलोकन, पतारसी-सुरागरसी करते हुए मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं में लिप्त 01 अभियुक्त को दि० 09/05/2024 को एफटीआई रोड चौकी मेडिकल से चोरी की अपाचे मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया।

उक्त गिरफ्तार किये गये अभियुक्त ने पूछताछ में अन्य चोरी की घटनाओं को भी स्वीकार करते हुए भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी की गयी 04 अन्य मो०सा० बरामद करायी गयी हैं।

पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह मूल रूप से रामपुर ३०५० का निवासी है. बनभूलपुरा क्षेत्र में किराये में रह रहा है तथा रंगाई-पुताई का काम करता है। उसके द्वारा चोरी की गयी मो०सा० को कुछ दिनों के लिये छुपा लिया जाता था फिर उसी मो०सा० से घूमते हुए रैकी की जाती थी फिर पहली चोरी की गयी मो०सा० को आस-पास पार्क कर दूसरी मो०सा० चुरा ली जाती थी और उसको छुपाने के बाद अभियुक्त द्वारा पहली मो०सा० ले जायी जाती थी।

मो०सा० चोरी के लिये उसके द्वारा एक मास्टर की भी बनायी गयी है बताया कि वह चोरी की मोटर साईकिलों को धीरे-धीरे बेचने की फिराक में था।

नाम पता अभियुक्त-

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –

अभियुक्त के विरूद्ध उपरोक्त पांच अभियोग के अतिरिक्त रामपुर उ०प्र० में अभियोग पंजीकृत है।

1- एफआईआर न० 491/18 घारा 379/411 भादवि थाना सिविल लाईन रामपुर उ०प्र०

2-एफआईआर न० 925/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिविल लाईन रामपुर उ०प्र०

3- एफआईआर न० दृ 347/20 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना गंज रामपुर उ०प्र०

बरामदगी का विवरण-

1- मो०सा० हीरो होण्डा स्पलेन्डर UA 03 1988

2- मो०सा० हीरो होण्डा स्पलेन्डर प्लस सं० UK04F 6594

4- मो०सा० हीरो UK04AD-6407

5- मो०सा० अपाचे UK04AC&9447

6- एक मास्टर की

1- उ०नि० प्रवीण कुमार मेडिकल चौकी प्रभारी

2- हे०कानि० इसरार नवी

3-हे०कानि० प्रहलाद सिंह

4-हे०कानि० अनिल जौहरी

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]