Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: ओखलाकांडा में ध्वस्त संचार व्यवस्था को लेकर BSNL कार्यालय पर प्रदर्शन, पूर्व कोषाध्यक्ष की पुलिस के साथ हुई नोंकझोंक (वीडियो)

Ad

पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष दीपक सिंह मेवाड़ी के नेतृत्व मे ओखलकांडा के बड़ी संख्या में ग्रामीण दूरसंचार विभाग हल्द में विरोध प्रदर्शन करने पहुँचे,ग्रामीणों ने कई घंटे तक प्रदर्शन करा पुलिस प्रशासन के साथ भी नोकझोक हुई पूर्व कोषाध्यक्ष दीपक सिंह मेवाड़ी का कहना है। पहाड़ में नेटवर्किंग व्यवस्था बिल्कुल चौपट है। स्कूली बच्चों की आनलाइन क्लास तक नहीं हो पाती है। किसी को इमरजेंसी काँल करने के लिए पेड़ों में चढ़ना पड़ता है। दीपक का कहना है। क्षेत्र की समस्या मेरी समस्या है। मेने सम्बन्धित अधिकारियों को कई बार समस्या अवगत कराई लेकिन अधिकारियों को Ac के कमरों में सोयें रहने की आदत है। अब दीपक ने दूरसंचार विभाग General manager संजय प्रसाद से कहा क़तई भी अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं जाएगी पहाड़ में नेटवर्क समस्या ठीक की जाय अन्यथा सम्बंधित विभाग में तालाबंदी की जाएगी। संजय प्रसाद ने दीपक मेवाड़ी से बातचीत के बाद अधिकारियों को निर्देश करा है। जहां भी नेटवर्क लगे है उनपे सर्वे कर उसकी मरम्मत करें और दीपक मेवाड़ी को अवगत करें। इस दौरान मौक़े पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू मनोज मेवाड़ी NS बरगली अनिल मेवाड़ी तनिष रावत रोहित रावत खिमेश पनेरू विपिन पनेरु इश्वर आर्या डिकेश पनेरू पंकज परगांई सूरज परगांई नितिन कुमार कैलाश भट्ट नव युवक मंगल दल चन्दन पनेरू बबलू आर्या दिनेश बिष्ट पवन मेवाड़ी सुनिल मेवाड़ी भीम सिंह मेवाड़ी आकाश कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]