Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- मेयर जोगेंद्र रौतेला का मास्टर स्ट्रोक, बोर्ड बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर नए तहसील भवन का नाम रखा जाएगा ‘नमो भवन’

हल्द्वानी नगर निगम की आयोजित बोर्ड बैठक में आज मेयर जोगेंद्र रौतेला एवं सभी पार्षदों द्वारा हल्द्वानी के प्रस्तावित नए तहसील भवन का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भवन “नमो भवन” रखे जाने को स्वीकृति दी गई है साथ ही कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव इस बोर्ड बैठक में पास किए गए हैं

दिनांक 24.082023 को डॉ जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला महापौर नगर निगम हल्द्वानी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। पूर्व में प्रेषित 14 बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक का प्रारंभ राष्ट्रगीत वंदेमातरम के साथ हुआ।

विशेष प्रस्ताव संख्या 01- नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के वित्तीय वर्ष 2023-24 के मूल बजट पर विचार

बजट सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।

विशेष प्रस्ताव संख्या 02- नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम की बोर्ड बैठक दिनांक 21.12.2021 को पारित प्रस्ताव सं0 14 के द्वारा ट्रेड लाइसेन्स उपविधि में दर्ज ट्रेड लाइसेन्स मदों में छूटी हुई मदो पर लाइसेन्स शुल्क निर्धारण एवं सुझाव आमंत्रण हेतु गठित समिति द्वारा प्रस्तावित नई ट्रेड लाईसेन्स मद एवं कतिपय मदों के शुल्क में वृद्धि पर विचार।

विशेष प्रस्ताव संख्या 03- नवगठित बैणी सेना का कार्यकाल अग्रिम आदेशो तक बढाये जाने पर विचार |

विशेष प्रस्ताव संख्या 04- नैनीताल रोड स्थित अधिशासी अधिकारी आवास को ध्वस्त कर वहा पर सी० एन० जी० पप लगाये जाने पर विचार (

कार्यकारणी समिति की बैठक दिनांक 10.07.2023 में प्रस्ताव संख्या 14 के

अंतर्गत स्वीकृत) ।

विशेष प्रस्ताव संख्या 05- आई० टी० आई० के पास स्थित क्रियाशाला के विस्तार हेतु 1.5 है भूमि को वन विभाग द्वारा नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम को हस्तांतरित किये जाने पर विचार।

विशेष प्रस्ताव संख्या 08- रानीबाग स्थित कत्यूरी समाज के तीर्थ स्थल संबंधी निर्माण हेतु मा० उच्च न्यायालय में हुए समझौते के अनुसार निर्णय करवाये जाने पर विचार

विशेष प्रस्ताव संख्या 07- जिला प्रशासन द्वारा गौशाला हेतु उपलब्ध करायी जाने वाली भूमि पर गौशाला निर्माण कराये जाने पर विचार।

विशेष प्रस्ताव संख्या 08 प्रार्थना पत्र श्री राजेन्द्र सिंह नेगी पार्षद वार्ड नं० 56 का प्रार्थना पत्र इस आशय से कि तीन तास चौराहे का नाम बदले जाने पर विचार ( कार्यकारिणी समिति की बैठक दिनांक 10.07.2023 में प्रस्ताव संख्या 14 के अंतर्गत स्वीकृत)

स्वीकृत किया गया।

विशेष प्रस्ताव संख्या 09- पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश / उत्तराखण्ड स्वर्गीय एन० डी० तिवारी० जी की मूर्ति स्थापना पर विचार |

विशेष प्रस्ताव संख्या 10- नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम द्वारा कराये गये कार्यों की कार्योत्तर स्वीकृति पर विचार।

विशेष प्रस्ताव संख्या 11- माननीय प्रधानमंत्री की हल्द्वानी के विकास हेतु रू0 2,250 करोड़ की घोषणा के सम्बंध में कराए जा रहे कार्यों का UUSDA द्वारा प्रेसेन्टेशन |

विशेष प्रस्ताव संख्या 12- मा० अध्यक्ष महोदय जी की अनुमति से एस0 डब्लू० एम० प्लांट स्थापना हेतु एन० टी० पी० सी० सहायित कंपनी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड की ओर से प्रस्तुत एम० ओ० यू० को स्वीकृत कर कार्यवाही करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।

विशेष प्रस्ताव संख्या 13 मा० महापौर की स्वीकृति से उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के प्रार्थना पत्र दिनांक 23.08.2023 विचार हेतु प्रस्तुत किया गया। इसमें सर्विदा कर्मियों को स्थायी करने की मांग की गयी हैं।

विशेष प्रस्ताव संख्या 14- मा० महापौर की सहमति से प्रस्तुत प्रस्ताव में राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के पत्र दिनांक 23.08.2023 के पत्र के क्रम में नगर निगम क्षेत्र में राज्य आंदोलनकारियों के भवन कर को माफ करने के प्रस्ताव पर विचार।

यह प्रस्ताव स्वीकृत करते हुए मा० पार्षद मधुकर श्रोत्रीय द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के अनुसार मा० पूर्व प्रधानमंत्री स्व० श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की मूर्ति स्थापना के प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया। स्थल चयन हेतु मा० महापौर को अधिकृत किया गय

प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। आगामी राज्य वित्त आयोग (एस० एफ० सी०) व केन्द्रीय वित्त आयोग (सी० एफ०. सी० ) टाइड, अनटाइड से प्राप्त होने वाली धनराशि को प्राथमिकता के आधार पर व्यय करने हेतु महापौर को अधिकृत किया गया।

प्रस्तुतीकरण किया गया। तथा प्रस्तावित प्रशासनिक भवन हेतु नरेन्द्र मोदी भवन ( नमो भवन ) नामकरण की स्वीकृति प्रदान की गयी।

अन्त में सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्त की गयी। बैठक में सभी पार्षदगण, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, वरिष्ट नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज काण्डपाल, सहा0 नगर आयुक्त सरिता राना, वरिष्ठ वित्त अधिकारी एस० पी० सिंह सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]