Connect with us

उत्तराखण्ड

रुद्रपुर : मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने किया वार्ड 31 में चुनाव कार्यालय का उदघाटन…

भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 31 में पार्षद प्रत्याशी पूजा मुंजाल के कार्यालय का फीता काटकर उदघाटन किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से आगामी 23 जनवरी को वार्ड में कमल खिलाने का आहवान किया। भाजपा मेयर प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि भाजपा की आंधी में कांग्रेस तास के पत्तों की तरह बिखरने लगी है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डों में इस इस बार कमल खिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार के विकास कार्य उनकी जीत का आधार बनेंगे। भाजपा प्रत्याशी ने वार्डवासियों का आहवान करते हुए कहा कि नगर निगम का चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं बल्कि यह चुनाव रूद्रपुर के भविष्य का चुनाव है, रूद्रपुर नगर निगम में ट्रिपल इंजन की सरकार ही विकास कार्यों को तेजी से पूरा कर सकती है। वार्ड में भी विकास कार्य तभी तेज होंगे जब वार्ड का पार्षद भी भाजपा का होगा। उन्होनंे वायदा किया कि मेयर बनने के बाद विकास कार्योंं को जनता की भावनाओं के अनुरूप पूरा कराया जायेगा। हर वार्ड में विकास की बयार बहेगी। कार्यालय उदघाटन के पश्चात भाजपा प्रत्याशी ने वार्ड में घर घर जनसंपर्क भी किया। इस दौरान वार्डवासियों ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए जीत का भरोसा दिलाया और जीत की अग्रिम बधाई भी दी। इस अवसर पर सचिन मुंजाल, प्रीत ग्रोवर, देव शर्मा, प्रेम कोचर, जगदीश तनेजा, जुगल कक्कड़, सुशील गाबा ,कृष्णपाल सिंह,कार्तिक ठुकराल, अजीत सिंह, पूजा मुंजाल, अंजू, सीमा, कश्मीर कक्कड़, रोजी, सुरजन सिंह, अशोक तनेजा, अशोक गावड़ी,पारस चुघ आदि समस्त वरिष्ठ जन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]