Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- नारीमन चौराहा से काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक यातायात डायवर्जन प्लान

यातायात डायवर्जन प्लान: 26 नवंबर 2024 को नारीमन चौराहा से रेलवे स्टेशन काठगोदाम तकदिनांक: 26.11.2024समय: प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक, कुमाऊं मंडल में वृक्षों के कटान व छटान कार्य के कारण नारीमन चौराहा से रेलवे स्टेशन काठगोदाम के बीच यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। नीचे दिए गए अनुसार वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें:1. पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले वाहन: नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास रोड का प्रयोग करें।2. शहर हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र जाने वाले वाहन:शनि बाजार से गोला बाईपास रोड का प्रयोग करें।सिधी चौराहा से ताज चौराहा, गोलापुल होते हुए गोला बाईपास रोड का प्रयोग करें।एसडीएम कोर्ट तिराहा से ताज चौराहा, गोलापुल होते हुए गोला बाईपास रोड का प्रयोग करें।तिकोनिया चौराहा से राजपुरा, गोल्चा कम्पाउंड, ताज चौराहा, और गोलापुल से होकर गोला बाईपास रोड का प्रयोग करें।3. रामपुर रोड से आने वाले वाहन: गन्ना सेंटर/शीतल होटल तिराहा से तीनपानी तिराहा होकर गोला बाईपास रोड का प्रयोग करें।4. बरेली रोड से आने वाले वाहन: तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास रोड का प्रयोग करें।5. रोडवेज / केमू बसें: ताज चौराहा से गोलापुल होते हुए गोला बाईपास रोड का प्रयोग करें।6. कॉलटैक्स तिराहा से नारीमन तिराहा: इस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः वर्जित रहेगा।सभी यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का पालन करें।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]