Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- यातायात समस्या के दृष्टिगत आरटीओ ने चिन्हित किए यह स्थल

हल्द्वानी नगर में यातायात समस्या के दृष्टिगत परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग एवम् प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा Congestion Points निर्धारित करते हुए No Parking Zone हेतु चिन्हीकृत किये गये है।

अतः गठित समिति द्वारा प्रस्तावित No Parking Zone हेतु 39 चिन्हित स्थानों की सूची (सलंग्न) को हल्द्वानी में सुगम यातायात के दृष्टिगत मोटरयान अधिनियम की धारा-117 एवं उत्तराखण्ड मोटरयान नियमावली 2011 के नियम 197(1) ख में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा No Parking Zone घोषित किया गया है। ऐसे स्थानों पर किसी भी प्रकार के वाहन की पार्किंग / विराम (सड़क के दोनों ओर 15 मीटर तक) को प्रतिषेध किया जाता है। सम्बन्धित सड़क निर्माण एजेंसी इन चिन्हित स्थानों पर 01 माह के भीतर No Parking का का सड़क चिन्ह लगवायेंगे तथा दृश्यता योग्य No Parking अंकित करायेंगे।

क- नो पार्किंग जोन निम्नलिखित स्थानों पर सड़क के दोनों तरफ 15 मीटर तक नो पार्किंग जोन चिन्हित किया गया-

नैनीताल बरेली रोड

  1. रानीबाग चित्र शिला गेट
  2. नारीमन चौक
  3. काठगोदाम रेलवे स्टेशन प्रवेश विन्दु
  4. हायडिल गेट
  5. दुर्गा सिटी सेन्टर की तरफ प्रवेश विन्दु पर डिग्री कॉलेज की तरफ

06 . तिकौनिया चौराहे पर समस्त जुडने वाले मार्गो पर 25 मीटर तक

  1. सखावत गंज लिंक रोड के सामने जहाँ यू टर्न लिया जाता है, सीतापुर आई हास्पिटल की तरफ।
  2. कॉपरेटिव बैंक चौराहा ।
  3. रोडवेज प्रवेश द्वार
  4. ओके होटल चौराहा
  5. कालाढूंगी चौराहा ।
  6. सिन्धी चौराहा
  7. मंगल पड़ाव जक्शन
  8. महात्मा गांधी कालेज जक्शन
  9. मण्डी गेट
  10. शनि बाजार मोड़

रामपुर रोड

  1. नैनीताल रोड़ से स्टेण्डर्ड तक तथा सिंधी चौराहे से कमल साइकिल स्टोर तक 02. सुशीला तिवारी अस्पताल के आस पास सड़क के दोनों तरफ पार्किंग जोन को छोड़कर अवशेष स्थानों पर नो पार्किग जोन
  2. ट्रासपोर्ट नगर चौराहा
  3. देवल चौड़ मार्ग पर 25 मीटर तक सड़क के दोनों तरफ

कालाढूंगी रोड़

  1. कालाढूंगी चौराहे से कालाढूंगी की तरफ सड़क के दोनों तरफ
  2. ऑटो स्टैण्ड, भोलानाथ गार्डन मोड पर दोनो तरफ
  3. गुरूद्वारा जहाँ से यू टर्न लिया जाता है
  4. स्टेण्डिय रोड जन्कशन (अल्मोड़ा अर्बन को आपरेटिव बैंक)
  5. नबावी रोड मोड़, नबावी रोड़ में 15 मीटर तक नो पार्किग जोन तथा नवावी रोड तिराहा पर सड़क में दोनों तरफ
  6. मुखानी चौराहा में चारों मार्गों पर
  7. लाल डांठ तिराहा
  8. पीलीकोठी मोड़
  9. सैन्ट्रल हॉस्पिटल जक्शन
  10. कुसुमखेड़ा चौराहा
  11. कटधरिया चौराहा

अन्य मार्ग

स्टेशन रोड/वर्कशॉप रोड / रेलवे बाजार मार्ग

  1. प्रेम सिनेमा के पीछे रेलवे कासिंग पर
  2. मटर गली मोड
  3. के०एम०ओ०यू० स्टेशन से रेलवे बाजार मोड़ तक
  4. ताज चौराहा / छतरी चौराहा रेलवे बाजार

कटघरिया से चम्बल पुल से काठगोदाम वाया दमुवादूंगा मार्ग

  1. चम्बल पुल के बाद लाल डॉट मोड
  2. चौपला चौराहा, चम्बल पुल के मध्य शर्मा चक्की के पास वाला मोड़ के दोनो तरफ
  3. चौपला चौराहा
  4. पनचक्की चौराहा

“परिवहन एवं पुलिस विभाग’ द्वारा प्रत्येक दिवस में उक्त स्थलों पर प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी, जिससे No Parking Zone में किसी भी प्रकार के वाहन पार्क न हो एवं जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]