उत्तराखण्ड
गोमूत्र चिकित्सा से लाइलाज बीमारियों का हुआ सफल उपचार, इन्हें मिला सम्मान
उत्तराखंड ग्वाल सेवा संगठन द्वारा सामाजिक क्षेत्र में प्रदीप भंडारी को लाइलाज रोगों से ग्रसित लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने और गरीब, असहाय और बच्चों को नि:शुल्क आयुर्वेदिक गोमूत्र चिकित्सा उपचार कर स्वस्थ करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विगत 10-12 वर्षों से जन सेवा के कार्य पवलगढ़ से कर रहे हैं और हजारों लोगों को वह नया जीवनदान दे चुके हैं, उनके संस्थान में देश-विदेश से लोग गोमूत्र के साथ आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी का सेवन करें स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें लाइलाज बीमारी कैंसर के साथ ही किडनी की दिक्कत, शुगर, ब्लड प्रेशर, गठिया, यूरिक एसिड तथा पेट से संबंधित बीमारियों का जड़ से इलाज उनके द्वारा किया जा चुका है। यह कार्य लगातार जारी है।
इस कार्यक्रम का संचालन ग्वाल सेवा युवा प्रदेश अध्यक्ष आशीष दुम्का द्वारा किया गया, तथा सम्मान समारोह में उत्तराखंड सम्मान संघ संयोजक हेमंत सिंह बोरा, ग्वाल सेवा संगठन के हल्द्वानी नगर अध्यक्ष जय प्रकाश भट्ट, अधिवक्ता हरेंद्र सिंह पडियार, अनिल मुनगली, अधिवक्ता मनीष चंद, संजय त्यागी, योगेश भोला, विनोद कुमार कश्यप, रिंकू जोहार, आनंद फर्त्याल, पवन कुलौरा, अनिल नगरकोटी, महेश तड़ागी मौजूद थे इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरमवाल के अलावा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट दीपक सनवाल, चंद्र प्रकाश तिवारी, विकास आदि मौजूद रहे।