Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी – पीएम मोदी के मन की बात के 110 संस्करण कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष हुए शामिल,कहि यह महत्वपूर्ण बात…

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात”का 110 वां संस्करण में मोदी जी ने कहा की आज देश में कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जिसमें देश की नारी शक्ति पीछे रह गई हो एक और क्षेत्र जहां महिलाओं ने अपनी नेतृत्व क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन है वह है प्रकृति खेती व जल संरक्षण और स्वच्छता हर क्षेत्र में महिलाओं ने उत्कृष्ट काम किया है। उन्होंने कहा केमिकल से जो हमारी धरती मां को दर्द हो रहा है उसे महिलाओं ने ही सही करने का जिम्मा उठाया है।आज उन्होंने नमो ऐप ड्रोन सुनीता देवी दीदी से बात की। जो सीतापुर उत्तर प्रदेश से हैं उन्होंने जल जीवन मिशन के बारे में महिलाओं के योगदान की बात बताई कल्याणी प्रफुल्ल पाटील जी से भी बात की महाराष्ट्र की दीदी से जल जीवन मिशन के बारे में बात कर जानकारी ली उन्होंने बताया आज हम सब लोगों के जीवन में डिजिटल गैजेट मोबाइल से वन्यजीव के लिए भी मदद मिल रही हैं तीन मार्च को वन्य जीव दिवस मनाया जाता है,इस दिन वन्य जीव संरक्षण के लिए मनाया जायेगा वन वर्ल्ड डिजिटल की तरह मनाया जायेगा।हम हजारों से वन जीव और मानव एक साथ रहते आये है हमारी संस्कृति की सीख है परमार्थ परमो धर्मा यानी दूसरों की मदद करना ही सबसे बड़ा हमारा धर्म है हमारे देश के कुछ लोग निस्वार्थ भाव से समर्पित रहते हैं उन्होंने ज़िक्र किया बिहार के भोजपुर में भीम सी भावेश जी अपने क्षेत्र के मुसहर जाती के लोगों के लिए काम करते हैं मुसहर एक अत्यंत गरीब समुदाय रहा है भीम सी भावेश जी ने मुसहर समुदाय के बच्चौकी शिक्षा पर फोकस कर आगे बढ़ाने का कार्य किया और आठ हजार बच्चों के भविष्य को संवारने का काम किया कुछ लोग भाषा के क्षेत्र में भी लगातार काम कर रहे हैं ऐसे जम्मू कश्मीर में मोहम्मद मानसा जी ऐसे ही कार्यों में जुटे हैं गोजरी भाषा के काम में जुटे हैं वो गुजर बकरवाल समुदाय से आते हैं अरूणाचल प्रदेश के वलवंत लोशो जी भी वांचो भाषा में अहम योगदान दिया है कर्नाटका केवेक्टा अंबाजी का जिक्र किया उन्होंने कहा आज के जीवन में सोसल मीडिया का अहम योगदान रहा है इसपर भी हमें काम करने की आवश्यकता हैं आज़ हल्द्वानी में नं. 56, के शक्तिकेंद्र,बूथ सं.91, केशवकुंज देवलचौड रामपुर रोड हल्द्वानी पर सुना।प्रदेश महामंत्री संगठन आदरणीय श्री अजेय कुमार जी, जिलाध्यक्ष भाजपा नैनीताल श्री प्रताप सिंह बिष्ट जी, उपाध्यक्ष वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति (दर्जा राज्यमंत्री) श्री दीपक मेहरा जी, जिला सह प्रभारी श्री विवेक सक्सेना जी,मंडल अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह नेगी जी,मंडल उपाध्यक्ष श्री हेमंत बिष्ट जी,श्री विष्णु सक्सेना जी,नमो संयोजक श्री रत्नेश शाह जी,शक्ति केंद्र संयोजक श्री महेश पाठक जी,बूथ अध्यक्ष श्री विनोद नेगी जी, सहित समस्त भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे..!

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]