Connect with us

हल्द्वानी (गज़ब) दुल्हन का लहंगा पड़ा दूल्हे को महंगा, तोड़ डाली शादी…

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी (गज़ब) दुल्हन का लहंगा पड़ा दूल्हे को महंगा, तोड़ डाली शादी…

Haldwani news आये दिन शादी को लेकर कई खबरें आती रहती है। जिसमें कभी दुल्हन तो कभी दूल्हा शादी के मुकर जाते है। लेकिन अब हल्द्वानी में गजब का मामला सामने आया है। जहां लखनऊ से शादी के लिए मंगाया 10 हजार का लहंगा दुल्हन को पसंद नहीं आया तो उसने शादी तोड़ दी। हैरानी की बात यह है कि सगाई के बाद दूल्हे पक्ष ने शादी के कार्ड तक छाप दिए थे। दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे तो हंगामा हो गया। बड़ी मुश्किल से समझौता हो सका। जानकारी के अनुसार हल्द्वानी निवासी एक युवती की शादी विगत पांच नवंबर को अल्मोड़ा जिले के युवक से होनी थी। विगत जून में दोनों की सगाई हुई। बुधवार को कोतवाली पहुंचे युवक पक्ष के लोगों ने पुलिस को बताया कि सगाई में तय हुआ कि लहंगा युवक पक्ष बनाकर देगा।

ऐसे में दूल्हे के पिता ने लखनऊ से लहंगा मंगाया। युवती के घर लहंगा पहुंचा तो दुल्हन को लहंगा पसंद नहीं आया। ऐसे में होने वाले ससुर उसे अपना एटीएम कार्ड दे गए और मनपसंद लहंगा मंगाने को कहा। लेकिन वह शादी से मुकर गई। विगत 30 अक्टूबर को दोनों पक्षों में शादी न करने की बात को लेकर समझौता हुआ। युवक के पिता व रिश्तेदारों ने युवती के घर पहुंचकर समझौते के तौर पर एक लाख रुपये दे दिए। इसका वीडियो भी उनके पास है। अब कुछ दिन बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने फिर शादी की बात छेड़ दी। युवक के परिजन व रिश्तेदार तथा युवती के परिजन कोतवाली पहुंचे।

टॉप की ख़बर 👉  चौतरफा घिरी धामी सरकार, आखिर क्यों पंडा-पुरोहितों ने पीएम मोदी को भेजा खून से लिखा पत्र

दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए। युवती पक्ष युवक को कोतवाली में बुलाने की जिद पर अड़ा था। कहा कि युवक ने शादी को लेकर विवाद खड़ा किया। वहीं युवक पक्ष अब उस युवती से शादी न करने की बात कह रहा था। आरोप है कि युवती ने पहले ही काफी बेइज्जती करा दी है। एसएसआई विजय मेहता का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच शादी न करने पर समझौता हो गया।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]

To Top