Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : जंगल में स्मैक तस्करी करते हुए पकड़ा गया विपिन…

ड्रग फ्री देवभूमि 2025″ को साकार करने के उद्देश्य से श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के निर्देशन* में नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत *श्री राजेश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व* में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम द्वारा आज हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन/स्थानों की सघन चैकिंग के दौरान *उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पास जंगल से 50 मीटर आगे अभियुक्त विपिन गुप्ता पुत्र मुंशीलाल गुप्ता* निवासी राजपुरा वार्ड नंबर 13 हल्द्वानी, जनपद नैनीताल, उम्र- 39 वर्ष को *21.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार* किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया है। नशे के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।*गिरफ्तारी टीम-*■ Si जगदीप नेगी, प्रभारी चौकी टी०पी० नगर■ हे0 कां0 दिगम्बर सनवाल■ का0 अनिल टम्टा■ का0 तारा सिंह■ का0 धीरेन्द्र सिंह।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]