Connect with us

आध्यात्मिक

उत्तराखंड- महिला बोली भोले शंकर से करूंगी शादी, बताया पार्वती का अवतार, फिर पुलिस ने किया यह काम…

देवभूमि उत्तराखंड में भगवान शिव का वास है, भगवान शिव हिमालय की कंदराओं में वास करते हैं। भगवान शिव की नगरी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से एक अजीबो मामला सामने आया है, जहां लखनऊ की एक महिला पिथौरागढ़ के प्रतिबंधित क्षेत्र कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर पहुंची, महिला ने खुद को मां पार्वती का अवतार बताते हुए भगवान शिव से शादी रचाने की जिद पकड़ ली है, उसकी इस जिद के आगे पुलिस बेबस हो गई। हरमिंदर कौर नाम की 27 वर्षीय वहां से हटाने पर आत्महत्या की धमकी दे दी, जिसके बाद पुलिस को खाली लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि महिला अपनी मां के साथ परमिशन लेकर 15 दिनों के लिए गुंजी गई हुई थी, लेकिन जिस जगह पर वो रह रही थी, वो प्रतिबंधित इलाका था, ऐसे में 25 मई के बाद से उसे वहां रहने की इजाजत नहीं थी, लेकिन महिला ने खुद को माता पार्वती का अवतार बता शिव से शादी करने की जिद पकड़ ली, उसने उस इलाके से हटने से मना कर दिया।

अब पुलिस उसे वहां से हटाने की जुगत लगाती रही, लेकिन पुलिस नहीं हटा पाई। बताया जा रहा है कि महिला ने जिस जगह धूनी रमा रखी है, वहां से होते हुए लोग कैलाश मानसरोवर के लिए जाते हैं। महिला का कहना है कि वह कैलाश पर्वत के वासी भगवान शिव से शादी करेगी। बताया जा रहा है कि महिला हरमिंदर कौर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह मूल रुप से उत्तर प्रदेश के अलीगंज इलाके की रहने वाली है। पुलिस के मुताबिक धारचूला से वह 15 दिन की अनुमति पर अपनी मां के साथ गुंजी लेकिन 25 मई को उसकी अनुमति समाप्त होने के बाद भी प्रतिबंधित क्षेत्र छोड़ने से इनकार कर दिया।

हालांकि उसे जबरन धारचूला लाने के लिए एक पुलिस प्रशासन ने अब बड़ी टीम भेजने का फैसला किया। एसएसपी लोकेश सिंह ने बताया कि पुलिस और मेडिकल की टीम काफी मशक्कत के बाद रविवार को महिला को धारचूला ले आई है, जहां पूछताछ की जा रही है साथ ही परिजनों को भी बुलाया गया है।

More in आध्यात्मिक

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]