Connect with us

उत्तराखण्ड

हरिद्वार – UKSSSC परीक्षा को लेकर के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने सेक्टर एवं जोनल प्रभारियों की ब्रीफ़िंग,दिए यह महत्वपूर्ण निर्देश…

शहर क्षेत्र में परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराना एसपी सिटी हरिद्वार के जिम्मे, आवश्यक फोर्स आवंटितमेहनत कर रहे युवाओं के भविष्य के साथ न्याय करना है लक्ष्यउड़नखटोला नकलचियों पर भी रहेगी नजरहरिद्वार में 11 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी परीक्षा02 सुपरजोन को 04 जोन और 10 सेक्टरों में किया गया विभाजित, भारी पुलिस बल रहेगा तैनातपरीक्षा केंद्र वाले थाना प्रभारी परीक्षा संपन्न होने तक अपने क्षेत्र में रहेंगे मुस्तैददिनांक 31-12-23 को प्रस्तावित स्नातक स्तरीय UKSSSC परीक्षा 2023 के सकुशल संपादन हेतु एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए कड़े एवं स्पष्ट दिशा निर्देश के क्रम में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार द्वारा उक्त परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त सेक्टर एवं जोनल प्रभारी को आज ब्रीफ कर बताया कि चैकिंग अथवा परीक्षा के दौरान कोई भी गड़बड़ी मिलने पर तत्काल अपने उच्चाधिकारी को अवगत कराते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।परीक्षा केन्द्रों पर चल रही गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सादे वस्त्र में भी पुलिसकर्मी तैनात किये जाएं। ऐहतियात के तौर पर परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन📱 अथवा किसी भी प्रकार की डिवाइस का प्रयोग न करने की सलाह देते हुए श्री कुमार द्वारा बताया गया कि ड्यूटी पर नियुक्त सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि परीक्षा केन्द्र में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करे। परीक्षा संपन्न होने तक केंद्र पर नियुक्त पुलिस बल सतर्कता के साथ अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे ।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]