Connect with us

उत्तराखण्ड

रुद्रपुर : बीजेपी के मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने विधायक शिव अरोरा के साथ इन क्षेत्रों में किया जन संपर्क…

भाजपा मेयर प्रत्याशी श्री विकास शर्मा जी एवं विधायक श्री शिव अरोरा जी ने वार्ड नंबर 28 मुख्य बाजार के पार्षद प्रत्याशी श्री संदीप अनेजा ( सोनू ) आदि समस्त वरिष्ठ जनों व कार्यकर्ताओं के साथ रुद्रपुर सब्जी मंडी से गुड मंडी विधवानी मार्केट एवं गोल मार्केट आदि अनेकों बाजार की जगह पर जाकर व्यापारियों से दुकानदारों से ठेली वालों से फड़ वालों से आदि समस्त बाजार के लोगों से जनसंपर्क अभियान कर आगामी 23 जनवरी को होने वाले मतदान में भाजपा हित के लिए वोट मांगे इस अवसर पर समस्त मुख्य बाजार के व्यापारी भाइयों ने मेयर प्रत्याशी श्री विकास शर्मा व पार्षद प्रत्याशी संदीप अनेजा जी का मालयन पर कर बाबा के जयकारे लगाए वह भव्य स्वागत कर जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी ।।इस दौरान पूर्व मेयर मेयरपति सुरेश कोली जी, मानस जयसवाल, प्रीत ग्रोवर, धीरेंद्र मिश्रा, मोहन तिवारी, उपेंद्र चौधरी,तरुण दत्ता, अनमोल विर्क, सुशील गाबा, गुरमीत सिंह, भारत भूषण चुग,धर्म सिंह कोहली, मनोज मदन, वेद ठुकराल, सुनील ठुकराल, राकेश सिंह, राजू त्रिखा, राजकुमार खनिजो ,,गोविंद शर्मा, संदीप राव, सुभाष नारंग, कृष्ण नारंग, दीपक मनोचा, निशांत ढाला, रवि सीडाना, अजय लूथरा, सुशील नारंग,वाटला, हार्वेस मनोचा, अजीत सक्सेना, गिरीश राठौर, सतपाल गंगवार, मदन शर्मा, मनोज छाबड़ा पंकज बांगा संदीप राव मनोज मदान सुशील गाबा शालिनी बोरा रश्मि रस्तोगी मीना शर्मा स्वाति शर्मा फरजाना बेगम एवं भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता एवं देवतुल्य कार्यकर्ता व सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे ।।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]