Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर – बीजेपी के प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल ने कॉर्बेट निदेशक से इन समस्याओं को लेकर की मुलाकात…

आज भाजपा के प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल के द्वारा नवनियुक्त निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व साकेत बडोला जी से मुलाकात कर शुभकामनाएं बधाइयां दी एवं क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया जिसमें रिंगोडा से लेकर लडुवाचोड़ तक एक वन चौकी बनाए जाने एवं गर्जिया से लेकर चिमटा खाल तक तीन चौकियां बनाई जाने के संबंध में जिसमें एक चौकी धनगढ़ी से लेकर मोहान के बीच में बनाने का आग्रह किया साथ ही गर्जिया से धनगढ़ी के बीच में एवं चोरपानी से ढेला के बीच में दो नए पर्यटन जॉन खोलने के लिए आग्रह किया ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ ही वन्य जीवों का संरक्षण करने में ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके इसके साथ ही रिंगोडा खत्ता व आमदण्डा खत्ता में पेयजल हेतु हैंडपंप लगाने एवं विद्युतीकरण में सहयोग देने का आग्रह किया इसके साथ ही चोर पानी से लेकर सावलदे एवं ढेला और हाथी डांगर तक सोलर फेंसिंग एवं हाथी सुरक्षा दिवाल बनाकर ग्रामीणों को जंगली जानवर से राहत देने की बात की और ग्रामीणों के हित में एवं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के हित में 112 की तर्ज पर एक तत्काल रिस्पांस टीम बनाने का आगरा किया जिससे कभी भी क्षेत्र में वन्य जीवों की सक्रियता को तत्काल देखकर उस पर नियंत्रण किया जा सके जिससे कोई भी जनहानि या वन्य जीव संघर्ष ना हो सके इन्हीं सभी मांगों पर निदेशक महोदय ने अति गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिलाया।इस दौरान पूर्व मण्डल अध्यक्ष हरीश बेलवल जी,पूर्व मंडी उपाध्यक्ष मान सिंह रावत जी,पारस गोला जी मौजूद रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]