Connect with us

उत्तराखण्ड

चमोली – ‘नंदा-गौरा महोत्सव’ में सीएम धामी ने किया प्रतिभाग, पीएम मोदी के “वोकल फॉर लोकल’’ के मंत्र को धरातल पर उतारने काम कर रही सरकार…

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गौचर में आयोजित ‘नंदा-गौरा महोत्सव’ में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि हमारी मातृशक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए आत्मनिर्भर भारत और “वोकल फॉर लोकल’’ के मंत्र को धरातल पर उतारने का काम कर रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सीमांत जनपद चमोली के लिए 400 करोड़ रुपए से अधिक़ की 604 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें 97 करोड़ रुपए लागत की 260 योजनाओं का लोकार्पण तथा 303 करोड़ रुपए की 344 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन कर मातृशक्ति को भी सम्मानित किया।मुख्यमंत्री ने पहाड़ की पारंपरिक वस्तुओं को बढ़ावा देने के उदेश्य से रांछ पर कालीन बुनाई, पहाड़ की पारंपरिक चक्की (जांदरा) चलाया, पैडल चरखे पर ऊन कताई, रिंगाल की टोकरी बुनने और दुर्लभ भोजपत्र पर कैलीग्राफी भी की और महिला समूहों के साथ विभिन्न क्रियाकलाप कर स्थानीय संस्कृति को जाना और अपनी पुरानी यादों को साझा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मां नंदा पूरे गढ़वाल और कुमांऊ मंडल में अधिष्ठात्री देवी के रूप में पूजनीय हैं। मां नंदा को हम ध्यांण मानते हैं और एक विवाहित बेटी के रूप में मां नंदा की कैलाश विदाई के लिए हर साल सिद्वपीठ कुरूड़ से लोकजात यात्रा और 12 वर्षो में राजजात यात्रा आयोजित की जाती है। जबकि, गौरा देवी पर्यावरण संरक्षण को लेकर विश्व विख्यात चिपको आंदोलन की अगुवा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह भगवान बद्रीनाथ की पावन भूमि है। उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होना अपना सौभाग्य बताया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम पंचायत दुआ की राजेश्वरी देवी, कुसुम देवी और यशोदा देवी तथा अटल आवास योजना के तहत ग्राम सूकी सुराईथोटा की नंदी देवी एवं ग्राम तोलमा सुराईथोटा की सरिता देवी को भवन की चाबियां प्रदान की। मुख्यमंत्री ने उत्साहवर्धक कार्य करने हेतु मुल्लागांव ग्वाड की लीला देवी व ग्राम पिंडवाली की सीता देवी, चमोली की सुनीता देवी, ग्राम गमशाली की रूकमणी देवी, मंडल की पूजा देवी तथा ग्राम मठ की चंद्रकला तिवारी, गोपेश्वर की मीना तिवारी और शशी देवली को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भोपाल राम टम्टा, दायित्वधारी श्री रमेश गढ़िया, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक रेखा आदि मौजूद रहे।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]