Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- मीनाक्षी ने अपने प्रेमी राजेंद्र से किया विवाह, पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के दर्ज करवाए बयान, देखिए एक्सक्लूसिव बातचीत (वीडियो)

Haldwani news हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र से पिछले 3 दिनों से M.Ed की छात्रा मीनाक्षी लापता थी वह घर से कॉलेज के लिए निकली थी। लेकिन उसके बाद घर नहीं पहुंची, जिसके बाद परिजन और पुलिस लगातार उसे तलाश कर रहे थे, 3 दिन बाद आज काठगोदाम पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया है। मीनाक्षी ने अल्मोड़ा निवासी राजेन्द्र के साथ प्रेम विवाह कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान दर्ज करवा लिए हैं। पूछताछ में गुमशुदा महिला द्वारा बताया गया कि मैं राजेन्द्र निवासी अल्मोङा से प्यार करती हूं।

मेरे परिवार वाले मेरी शादी देवेन्द्र निवासी प्रेमपुर लोषज्ञानी हल्द्वानी से करना चाहते थे, मेरी सगाई भी कर दी थी, तथा मुझ पर शादी के लिये दबाव बनाते थे, मेरा मंगेतर देवेन्द्र मुझे मानसिक रूप से परेशान करता था, मैं तंग आकर घर से भाग कर अल्मोड़ा अपने प्रेमी के पास आ गई और अब मैने राजेन्द्र से सीतलाखेत मंदिर में राजी खुशी के साथ विवाह कर लिया है । बताते चलें कि काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुवाढूँगा बैडीखत्ता निवासी प्रवेश चन्द्र सिमवाल पुत्र मोहन राम ने काठगोदाम थाने में सोमवार को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन मीनाक्षी चन्द्रा सोमवार की सुबह 9 बजे गदरपुर स्थित सरस्वती कालेज के लिए निकली थी, जिसे बाद वह गांव के तिराहे स्थित सुभाष चंद्रा के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया।

देर शाम तक जब वह वापस घर नहीं आई, तो उसके कालेज में जानकारी की गई पता चला कि वह स्कूल पहुंची ही नहीं, जिसके बाद परिजनों द्वारा उसकी तलाश की गई। आज शादी करने के बाद लड़की द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित किया गया साथ ही टॉप की ख़बर वेब साइट से एक्सक्लूसिव बात चीत में बताया की वह अपने मन मर्जी से घर से गई और अपने प्रेमी से विवाह किया है। साथ ही काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान के बाद दोनों विवाहित दंपति को पुलिस की सुरक्षा में अल्मोड़ा भेज दिया गया है।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]