Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- खतरे में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, तेजी से हो रहा है भू-कटाव, सीएम धामी के निर्देशों पर खरा नहीं उतरा प्रशासन, खेल और सिंचाई विभाग (वीडियो)

हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास एक बार फिर बड़ा भू कटाव हो गया है, पिछले 48 घंटे से हो रही भारी बारिश के चलते स्टेडियम के पास एक बड़ा भू कटाव गौला नदी में हो गया है। और अब जिला प्रशासन, खेल और सिंचाई विभाग पर बड़ा सवाल उठ रहा है, कि आखिर स्टेडियम की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए गए। पूर्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी भू कटाव होने के बाद प्रशासन के बड़े अधिकारियों खेल विभाग,सिंचाई विभाग और अन्य विभागों के साथ निरीक्षण भी किया था।

उन्होंने स्टेडियम के पास हो रहे भू कटाव पर तत्काल ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिए थे, लेकिन उनकी बातों को जिला प्रशासन, खेल विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे है। वैसे भू कटाव वाले हिस्से में चैनेलाइज और पत्थरों के जाल लगाने का काम जरूर हुआ था, लेकिन 48 घंटे की भारी बारिश से कई सारे जाल बह गए है और एक बार फिर से भू कटाव हुआ है। ऐसे में जिला प्रशासन, खेल विभाग और सिंचाई विभाग इस पर क्या कदम उठाएगा यह बड़ा सवाल है।

क्योंकि स्टेडियम बचाने के लिए कोई भी विभाग गंभीर नजर नहीं आ रहा है। सिर्फ उसकी बातें बैठक और निरीक्षण तक ही सीमित हैं। धरातल पर काम ठीक तरह से नहीं हो रहा है। हालांकि बरसात काफी अधिक थी, जिसके चलते स्टेडियम के पास भू कटाव हुआ है। इसका हवाला जरूर प्रशासन दे रहा है, लेकिन स्टेडियम को बचाने के लिए यदि सभी विभाग कोई ठोस कदम उठाएंगे तो आपदा से स्टेडियम को बचाया जा सकता है। कुछ ही महीने में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में राष्ट्रमंडल खेल भी होने हैं, ऐसे हालत में स्टेडियम में खेल कैसे होंगे, यह भी बड़ा सवाल है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]