उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : भारतीय पूर्व RAW एजेंट लक्की बिष्ट की पाकिस्तान में हो रही चर्चा
हल्द्वानी के लक्ष्मण बिष्ट उर्फ लक्की बिष्ट, जो एक पूर्व भारतीय रॉ (RAW) एजेंट और कमांडो के रूप में जाने जाते हैं, इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। खासतौर पर वह देश के सभी जाने माने पॉड कास्ट में दिख रहे हैं। भारत के अलावा पाकिस्तान के यूट्यूब चैनलों पर भी उनकी काफी सराहना हो रही है। उनके अनुभवों और कार्यशैली को लेकर कई पॉडकास्ट और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें उनकी बहादुरी और गुप्त ऑपरेशनों पर चर्चा की जा रही है। लक्की बिष्ट हल्द्वानी (उत्तराखंड) के निवासी हैं और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ में अपनी सेवाओं के दौरान उन्होंने कई बड़े मिशनों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। उनकी ज़िंदगी और मिशनों पर आधारित सामग्री को लेकर पाकिस्तान में भी दिलचस्पी दिखाई जा रही है। यह चर्चा खासकर उनके पॉडकास्ट्स और इंटरव्यूज़ के माध्यम से हो रही है, जिनमें वे अपने करियर और अनुभव साझा करते हैं। पाकिस्तान के चर्चित यूट्यूब चैनलों पर इस प्रकार की चर्चा यह दर्शाती है कि उनकी उपलब्धियां न केवल भारत में, बल्कि पड़ोसी देशों में भी ध्यान आकर्षित कर रही हैं। यह उनकी प्रभावशाली शख्सियत और कार्यक्षमता का परिचायक है।पाकिस्तान में लक्की बिष्ट की बहादुरी को लेकर चर्चा इस लिंक में है। https://youtube.com/shorts/SDM_69bDKEw?feature=share ……….