Connect with us

हल्द्वानी – चंडीगढ़ के पंचकूला में उत्तराखंड मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर (डब्बू) ने किसान हित मे कही यह महत्वपूर्ण बात…

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी – चंडीगढ़ के पंचकूला में उत्तराखंड मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर (डब्बू) ने किसान हित मे कही यह महत्वपूर्ण बात…

आज चंडीगढ़ के पंचकूला में 8 राज्यों के मंडी परिषद एवं विपणन बोर्ड के अध्यक्षों की बैठक हुई जिसमे सभी राज्यों में सहमति बनी की जरूरत पड़ने पर वह किसानो के हित में एक दूसरे का सहयोग करेंगे बैठक का उद्घाटन करते हुए हरियाणा के कृषि मंत्री जे पी दलाल ने इसे ऐतिहासिक बैठक बताते हुए कहा की इससे सभी किसानो को अपनी उपज का लाभकारी मूल्य प्राप्त होगा हर राज्य अपने अपने उत्पादों का दूसरे राज्यों में विक्रय ठीक प्रकार से कर सकेंगे सभी राज्यों की मंडियो और उनके गोदामों का उपयोग सभी राज्य मिलकर कर सकेंगे उत्तराखंड मंडी बोर्ड के अध्यक्षडॉ अनिल डब्बू ने कहा की इससे उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के छोटे किसानों को बहुत फायदा होगा उनके मोटे अनाज को उचित कीमत पर खरीद कर पूरे देश में विक्रय किया जा सकेगा उन्होंने सभी राज्यों प्रतिनिधियों से कहा की उत्तराखंड का पर्वतीय क्षेत्र मेंहोने वाला अनाज गंभीर बीमारियों में भी लाभकारी है उन्होंने सभी प्रदेशों के प्रतिनिधियों को अपने यहाँ होने वाली फसलों के गुणकारी चमत्कारों के बारे मैं अवगत करायाऔर निवेदन किया की की उत्तराखंड के उत्पादों के विपणन में सहयोग करें इस अवसर पर गोवा पंजाबसमेत कई राज्यों के अध्यक्षों और अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव रखें हरियाणा के अध्यक्ष आदित्य देवीलाल चौटाला ने सभी का धन्यवाद किया और उम्मीद जाहिर की सभी मंडी परिषदों के इस कदम से किसानों में नई क्रांति पैदा होगी

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]

To Top