Connect with us

इलेक्शन 2022

हल्द्वानी- कांग्रेस प्रत्याशी सुमित को माताओं बहनों का मिल रहा है समर्थन…

विधानसभा चुनाव करीब आते ही हल्द्वानी से धुँवाधार जनसपंर्क के माध्यम से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने किया प्रचार और कई लोगो को कांग्रेस की सदस्यता दिलाकर कांग्रेस का परिवार बढ़ाया है। कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश में आज अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत आज नवीन मंडी परिसर में व्यापारियों से मुलाकात कर की। इसके उपरांत मल्ला गोरखपुर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 7 और वार्ड 10 में व्यापक जनसंपर्क किया।

कैनाल रोड, डॉक्टर कॉलोनी, कुमाऊं कॉलोनी, एकता विहार, गुरु तेग बहादुर रोड, गंगा कॉलोनी, सखावत गंज, नवाबी रोड, स्टेट बैंक के पीछे वाले क्षेत्र, डॉ. मीना साह वाली गली आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगो से आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही शाम 4 बजे से वार्ड 8 अंतर्गत जगदंबा नगर, जय दुर्गा कॉलोनी जोहर कॉलोनी बैंक कॉलोनी बाल्मीकि कॉलोनी क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान स्थानीय जनता द्वारा मिल रहे अपार स्नेह और अपनेपन से अभिभूत होकर सुमित हृदयेश ने हल्द्वानी के समग्र विकास का संकल्प दोहराया।

जनसंपर्क कार्यक्रम के बीच में महिपाल ऐठानी, मुन्ना पाठक, अनुराग चतुर्वेदी, तरुण अधिकारी, हिमांशु जोशी को सुमित हृदयेश ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवायी। अलग अलग क्षेत्रो में हुये जनसंपर्क मे पार्षद अनुराधा नेगी, शशि नेगी, राजेंद्र नेगी, नवीन वर्मा, हरीश जोशी, जीवन कार्की, योगेश कांडपाल, कैलाश जोशी, पार्षद राजेन्द्र जीना, सौरभ भट्ट, गजेंद्र गोनिया, बसंत मिश्रा, अनिल जोशी, हरेंद्र अधिकारी, मोहन लटवाल, अज्जू साह, हेम जोशी, मनोज पंत, पूरन बिष्ट, संजय रावत, देवेंद्र नेगी, रविंद रावत, जगजीत, सुशील डुंगरकोटी, प्रमोद कोटलिया, आनंद अधिकारी, नीरज गर्ग, सज्जाद अली, घनश्याम भट्ट, खीम सिंह चौहान, महेंद्र कुमार, आशीष कुराई, राहुल मठपाल, अमन, ललित जोशी, दीपक पाठक, नरेंद दानु, मंजीत सिंह, मनिंदर सिंह आदि ने अलग-अलग क्षेत्रो में जनसंपर्क में कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश को सहयोग किया।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in इलेक्शन 2022

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]