इलेक्शन 2022
अपनी हार पर कांग्रेस को अब तक नहीं हो रहा विश्वास, सबके निशाने पर प्रदेश प्रभारी, गोविंद कुंजवाल ने कही यह बात…
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर बवाल मचा हुआ है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने दो टूक शब्दों मे साफ कहा कि चुनाव के समय उत्तराखंड कांग्रेस दो गुटों मे बंट गयी थी, उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने कांग्रेस के अंदर और दूरिया बढ़ाने का काम किया और एक विशेष गुट के लिये काम किया।
कुंजवाल ने कहा, एक साजिश के तहत पूर्व सीएम हरीश रावत और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का हराया गया, यही नहीं चुनाव के दौरान जो भी प्रदेश प्रभारी, जिला प्रभारी और विधानसभा प्रभारी भेजे गये, उन्होंने हरीश रावत और उनके करीबियों को हराने के लिये साजिश रची, इसलिए कांग्रेस के हार के कारणों की समीक्षा कर प्रभारियों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये।