Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- प्रसव के दौरान महिला की मौत का कारण बना झोलाछाप क्लीनिक, सिटी मजिस्ट्रेट ने सील किया क्लीनिक,जांच में जुटी पुलिस…

गौजाजाली में एक बार फिर पूर्व आशा वर्कर ने महिला का गर्भपात किया। महिला की हालत बिगड़ने पर उसे एसटीएच लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। महिला का पोस्टमार्टम कराया है। प्रशासन ने झोलाछाप महिला की जांच शुरू कर दी है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया गौजाजाली निवासी अफसाना बेगम (38 वर्ष) गर्भवती थी, उपचार के दौरान मौत हो गई। क्योंकि पूर्व आशा वर्कर ने महिला के प्रसव पीड़ा के दौरान उसका ऑपरेशन कर दिया। जिसमें उसके अंदरूनी पार्ट्स बाहर आ गए, जिसके बाद महिला की हालत बेहद गंभीर हो गई, जिसे सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

लेकिन उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। जब सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने गहनता से पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने महिला को पहले गौजाजाली स्थित एक झोलाछाप क्लीनिक में प्रसव संबंधी काम कराया था, लेकिन हालत बिगड़ गई। फिर महिला को एसटीएच लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। झोलाछाप महिला का नाम पूछा तो ममता नाम सामने आया, जो पूर्व में आशा वर्कर थी।

वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया। साथ ही जेई को गौजाजाली में क्लीनिक पर भेजा। जहां झोलाछाप महिला ने ने किसी भी महिला का प्रसव संबंधी काम कराने से इंकार कर दिया है। अब सिटी मजिस्ट्रेट ने बनभूलपुरा थाना पुलिस को महिला के पति से पूछताछ करने के निर्देश दिए हैं ताकि झोलाछाप का नाम पता चल सके। गौजाजाली में झोलाछाप के इलाज से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है, परिजनों ने दबी जुबान में यह स्वीकारा है। झोलाछाप के यहां भी जांच की गई है। महिला के परिजनों से पूछताछ की जाएगी। झोलाछाप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, पूर्व आशा वर्कर महिला द्वारा गौजाजली क्षेत्र में एक क्लीनिक भी चलाया जा रहा था, जिसे सिटी में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह द्वारा पूर्व में भी सील किया गया था। फिलहाल अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]