उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- स्कूली छात्रों में हुई जमकर झड़प, लहुलुहान छात्र पहुंचा कोतवाली… देखिए मारपीट का live वीडियो…
हल्द्वानी में स्कूली बच्चों के बीच जमकर झड़प हुई, जिसमें छात्रों को चोट भी आई है। फिलहाल पहला पक्ष कोतवाली तहरीर लेकर पहुंचा है। पहले पक्ष ने तहरीर देते हुए बताया की सोवामार दोपहर करीब 2:30 बजे प्रार्थी का पुत्र रितान्शु शर्मा इण्टर की परीक्षा देकर घर वापस लौट रहा था साथ लडके मयंक पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात व अन्यों के साथ गलत फहमियों के कारण बहस हो गयी थी, जैसे ही प्रार्थी का पुत्र नियर बाईचान्स मॉल के पास, दो नहरिया हल्द्वानी के पास पहुचा।
तभी मयंक व अन्य अज्ञात नाम के लडकों ने मोबाईल से फोन करके अन्य अपराधिक किस्म के रोहिल आर्या, राहुल सोराली, अक्कू ठाकुर धीरज (डी0के0), यश कुमार, या अन्य लडकों को बुला लिया तभी प्रार्थी का भतीजा राहुल शर्मा अपने निवासी से गल्ला मण्डी जा रहा था और भतीजे राहुल शर्मा के पास दुकान के 40,000 /- रूपये भी ये उक्त लोगो ने लाठी डन्हें, देसी तमन्चों को दिखाकर घेर लिया और लाठी इन्डों से जान से मारने की नियत से प्रार्थी के पुत्र तथा भतीजें पर टूट पड़ें और प्रार्थी के भतीजें को लहु लुहान कर दिया और प्रार्थी के पुत्र को जबरन अपनी 800- मारूती कार में डालकर अपहरण करने का प्रयास करने लगे तभी मोहल्ले के लोग आगये शौर शराबा सुनकर एकत्र हो गये और प्रार्थी के पुत्र को उक्त लडकों से जबरन छुडवाया और उक्त लडके अतिधिक भीड एकत्र होने के कारण जान से मारने की धमकी देते हुए हवाई फायर करते हुऐ प्रार्थी के पुत्र मोटरसाईकिल बुलट को क्षतिग्रस्त करते तथा मोबाईल तोडते हुये मौके से भाग गये प्रार्थी को उक्त लड़कों से अपने परिवार को अतिधिक खतरा उत्पन्न हो गया है। प्रार्थी अपने भतीजे को लहु लुहान हालत में सरकारी अस्पताल लेकर आया है। और तीमारदारी करा रहा है।
साथ ही दूसरे पक्ष ने बताया की यह आरोप निराधार हैं, पुलिस द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच हो ताकि सच सामने आ सके, दूसरे पक्ष के परिजनों ने बताया की उनके बच्चों को षड्यंत्र के तहत फंसाने का कार्य किया जा रहा है।