Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी – देवखड़ी नाले में फिर एक बाइक सवार ने की नाफरमानी,प्रशासन के लगाए रेलिंग ने बचायी जान युवक की जान…

हल्द्वानी में आज एक बार फिर से प्रशासन द्वारा देवखड़ी नाले के पास लगाए गए रेलिंग से एक बाइक सवार की जान बच गई, तड़के सुबह एक बार फिर से हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश हुई जिसके चलते काठगोदाम हाइडल स्थित देवखड़ी नाला फिर से उफान पर आ गया था, वही उफनाते नाले को एक बार फिर से एक बाइक सवार युवक पार कर रहा था, इसी बीच युवक का नियंत्रण हो गया और वह नहर की तरफ गिर गया लेकिन प्रशासन द्वारा लगाया गया रेलिंग में युवक की बाइक फस गई जिसके चलते युवक की जान बच गई ,प्रशासन और पुलिस द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है की बरसात के दौरान अनावश्यक रूप से कोई घरों से बाहर न निकले नदी नाले और रपटो के आसपास कोई आना-जाना ना करे, बावजूद इसके लोक प्रशासन और पुलिस की अपील और चेतावनी को नहीं समझ रहे हैं और बार बार नाफरमानी कर रहे है

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]