Connect with us

उत्तराखंड- अमृता देवी फाउंडेशन ने महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, डिजिटल माध्यम से मनाई ग्रेजुएशन सेरेमनी…

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड- अमृता देवी फाउंडेशन ने महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, डिजिटल माध्यम से मनाई ग्रेजुएशन सेरेमनी…

अमृता देवी फाउंडेशन देवभूमि के मातृ शक्ति को आत्म निर्भर करने का कार्य कर रही है। महज तीन वर्ष पुरानी संस्था जो उत्तराखंड में महिलाओं और लड़कियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है। यह संस्था महिलाओं और लड़कियों को स्किल डेवलपमेंट कोर्स कराती है। जिसमे कंप्यूटर, सिलाई कढ़ाई और डिजिटल मार्केटिंग की ट्रेनिंग दी जाती है। अमृता देवी फाउंडेशन का उदेश्य महिलाओं और लड़कियों के लिए उत्तराखंड में रोज़गार देना और उन्हें आत्म निर्भर बनाना है । यहाँ पर महिलाओं और लड़कियों को फ्री में स्किल डेवलपमेंट कोर्स में ट्रेनिंग दी जाती है।

अमृता देवी फाउंडेशन ने अभी तक 150 से भी ज्यादा महिलाओं एवम लड़कियों को शिक्षित किया है और इनमे से 50 से ज्यादा महिलाएं लड़कियां आज आत्म निर्भर है, साथ ही वह अपनी आजीविका के लिए कमाई कर रही हैं। अमृता देवी फाउंडेशन ने हाल ही में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के स्टूडेंट्स का एक बैच समाप्त किया है, जिसकी ग्रेजुएशन सेरेमनी थी । इस सेरेमनी में संस्था के ट्रस्टी गोविन्द सिंह नेगी और मुख्य अतिथि में प्रद्युम्ना पांडेय (CHRO Mother Dairy) बृजेश नारंग (AVP- HR, India Energy Exchange Limited) अनुभव जैन (Regional Head- HR, Max Life Insurance Company Limited) मौजूद थे।

टॉप की ख़बर 👉  उत्तराखंड- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किया मुख्यमंत्री आवास कूच, जमकर हुई धक्का-मुक्की (वीडियो)

अमृता देवी फाउंडेशन टीम से हिमांशु सिंगला, ममता सेठी, कृष्णा नेगी, अक्षरा सेठ और भी मेंबर्स इस सेरेमनी के लिए मौजूद थे। इस सेरेमनी में गेस्ट ने सभी स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट दिए और उन्हें कोर्स को अच्छे से करने की बधाई दी । इस कोर्स के फायदे और आगे इस कोर्स में कैसे वो बढ़ सकते हैं उसके बारे में स्टूडेंट्स को बताकर प्रोत्साहित किया। सभी गेस्ट ने स्टूडेंट्स को फ्यूचर के लिए बधाई दी। इस सेरेमनी के अंत में संस्था के ट्रस्टी गोविन्द सिंह नेगी ने सभी स्टूडेंट्स को बधाई दी और सारे गेस्ट का आभार प्रकट किया । 

Ad Ad Ad Ad

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]

To Top