Connect with us

उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को लेकर जिला उद्योग केन्द्र द्वारा किया गया साक्षात्कार, लिए यह निर्णय।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत स्वत: रोजगार के लिए साक्षात्कार का आयोजन बुधवार को किया गया। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत जिले में जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल एवं मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल के कुशल मार्गदर्शन के साथ ही उपजिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी के सभागार में साक्षात्कार का आयोजन किया गया।

इस मौके पर जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी के महाप्रबन्धक विपिन कुमार ने बताया गया कि योजना में कुल 44 आवेदकों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया था। कुल 30 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए कार्यालय में उपस्थित हुए। उपस्थित आवेदकों में से सभी 30 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र साक्षात्कार समिति द्वारा स्वीकृत किये गये हैं, जिनको संबन्धित बैंकों को ऋण स्वीकृत/वितरित किये जाने हेतु अग्रसरित किया जायेगा।

आवेदन पत्रों में मुख्यत: डेयरी उद्योग, मुर्गी पालन, गाय व भैस पालन, रेस्टोरेन्ट, बुटिक, फर्नीचर, रेडिमेट गारमेन्ट एवं बेकरी आदि व्यावसाय के थे। इस मौके पर साक्षात्कार में एमएस जंगपांगी लीड बैंक प्रबन्धक, जसवन्त सिंह जलाल प्रधानाचार्य आईटीआई, ज्ञान सिंह राणा क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक हल्द्वानी, एएस टोलिया क्षेत्रीय प्रबन्धक उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक हल्द्वानी, केसी सती खादी बोर्ड अधिकारी हल्द्वानी एवं एमएस डसीला उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक हल्द्वानी मौजूद रहे।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]