Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- नुमाइश में तलवार से हमला करने के मामले में दो हिस्ट्रीशीटर पुलिस ने किए गिरफ्तार

हल्द्वानी नुमाइश में तलवार से हमला करने वाले उ० सिं०नगर के 02 हिस्ट्रीशीटर हुये गिरफ्तारा

अक्षित विवरणः दि०-20.07.2024 को वादी अजीत सिंह बगठयाल पुत्र टीकम सिंह बगढ़वाल नि० रामढ़ी चोटी निकट के०वी०एल० स्कूल गाधी आश्रम मुखानी जिला नैनीताल द्वारा नुमाईस एमबी० इन्टर कालेज ग्राउण्ड में वाहन पार्किंग को लेकर हुये विवाद के दौरान नामजद अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से मारपीट व गाली गलौज के सम्बन्ध में दी गयी वहारीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी पर एफ०आई०आर० नं0 270/24 धारा 190/191(2) 191(3) /100/351(2)/351(3) / 352 बी०एन०एस० पंजीकृत किया गया।

प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा तत्काल मामले में संज्ञान लेते हुए प्रकाश चन्द्र, एसपी सिटी सल्यानी व नितिन लोहनी, शेषाधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दानी के नेतृत्व मुकदमा उपरोक्त में याछित अभियुकगणों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया

उक्त घटना के सबंध में गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन

कतारसी-सुरागरसी की गयी एंव मुखविर मामूर किये गये इस क्रम में पुलिस द्वारा दि0 24.07.2024 को 02 आरोपियों सिंपत्तार किया जा चुका है. एवं घटना में मुकदमा वादी व उसके साथियों पर तलवारो से हमला करने वाले 02 फरार अभियुक्तों को पुलिस व एसओजी टीम द्वारा दि० 26/07/2024 को मुक्त विश्व विद्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया है

की उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तलवार भी बरामद की गयी है। जांच व पूछताछ में ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त

विमलदीप व आशु उर्फ आशुतोष भण्डारी मुख्य अभियुक्त देवेन्द्र सिंह बिष्ट जो वर्ष 2022 में एमबी डिग्री कालेज हल्द्वानी में

मारपीट के मामले में जेल गया था उस दौरान उसकी उक्त दोनों से मुलाकात हुई थी। जहाँ से उनकी आपस में दोस्ती हो

गयी और दि० 20/07/2024 को नुमाईश मैदान में हुई घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अभियुक्त अपनी स्कार्पियो कार से पचर हो गये थेो आशुतोष उर्फ आशु थाना किच्छा थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरुद्ध जनपद उ०सिं०नगर में हत्या के

प्रयास, लूट, बल्वा, मारपीट, अस्लाहों की तूरकरी आदि के कुल 15 अभियोग पंजीकृत है एवं अभियुक्त सिमरनदीप सिंह थाना पुनबट्टा जनपद उ०सि०नगर का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध हत्या के प्रयास, अवैध अस्लाह, गुण्डा अधि, गैंगस्टर अधि० के तहत जनपद उ0सिं०नगर में कुल 15 अभियोग पंजीकृत हैं उक्त दोनो व्यक्ति हार्डकोर अपराधी है। इस सम्बन्ध में व्द्वानी में साीिय गिरोह का बाहरी जनपदों के अपराधियों के साथ साठ-गांठ होनी पायी गयी है। जिस सम्बन्ध में अपराधियों के इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिये एस०एस०पी० नैनीताल द्वारा विशेष अभियान चलाये जाने और घटना ये संनित शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व आपराधिक इतिहास-

शिगरनदीप सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी ग्राम अनजनियां फार्म थाना पुलभट्टझ उ० सिं० नगर

1-एफआईआर न० 86/22 धारा 3/10 गुण्डा अधि० थाना किच्छा

20फआईआर नं0 258/20 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना किच्छा

  • एफआईआर नं0 250/20 धारा 307/504/506 भादवि0 थाना किच्छा

3 4. एफआईआर नं0 205/18 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि० धाना किच्छा

एफआईआर न० 193/19 घारा 25 आर्म्स एक्ट थाना किच्छा

5 – एफआईआर न० 155/19 धारा 307/427/34 भादवि0 थाना किच्छा 6

7-1एफआईआर नं0

38/19 चारा 323/325/506 भादवि0 थाना पंतनगर 8. एफआईआर नं0 23/16 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना किच्छा

9- एफआईआर नं0 118/16 धारा 147/148/323/504 भादवि0 थाना किच्छा

10- एफआईआर न० 312/22 धारा 307/352/506 भादवि0 थाना किच्छा

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]