Connect with us

उत्तराखण्ड

अब इस तारीख़ से खुलेगी सुशीला तिवारी अस्पताल की ओपीडी…


वर्ततान में डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में आ रही कमी को देखते हुए दिनांक 09 जून बुधवार से जनरल बी0सी0 जोशी कोविड चिकित्सालय में कोविड मरीजों को भर्ती किया जायेगा तथा 11 जून शुक्रवार से डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में समस्त विभागों की ओ0पी0डी0 प्रातः 9ः00 से अपरान्ह 3ः00 बजे तक संचालित होगी। उक्त जानकारी देते हुए डा0 सी0पी0 भैसोड़ा प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय को अस्थाई रूप से कोविड-19 चिकित्सालय बनाया गया है।


वर्ततान में डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में आ रही कमी को देखते हुए तथा आमजन की चिकित्सा संबंधी समस्याओं को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने विभिन्न विभागों के चिकित्सकों से विचार-विमर्श करने के बाद दिनांक 09 जून बुधवार से राजकीय मेडिकल कॉलेज के जनरल बी0सी0 जोशी कोविड चिकित्सालय में कोविड मरीजों को भर्ती किये जाने तथा 11 जून शुक्रवार से डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में समस्त विभागों की ओ0पी0डी0 पूर्व की भॉति सामान्य रूप से प्रातः 9ः00 से अपरान्ह 3ः00 बजे तक संचालित करने का निर्णय लिया है।


दिनांक 2 जून को राजकीय मेडिकल कॉलेज में जनरल बी0सी0 जोशी कोविड चिकित्सालय का उद्घाटन होने पर रोगियों को दिनांक 09/06/2021 से कोविड चिकित्सालय में भर्ती किया जायेगा। अभी तक कोविड रोगियों को डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती किया जा रहा था। चॅूकि डी0आर0डी0ओ0 द्वारा 500 बेड का भव्य चिकित्सालय चिकित्सकीय सुविधाओं से पूर्ण रूप से युक्त स्थापित किया जा चुका है ।

डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में वर्तमान में कोविड रोगियों में भारी कमी आ गयी है जिसको देखते हुए आज दिनांक 07/06/2021 को प्राचार्य डा0 सी0पी0 भैसोड़ा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कोविड के रोगियों को जनरल बी0सी0 जोशी कोविड चिकित्सालय में कैसे भर्ती किया जाये तथा किस श्रेणी के कोविड रोगी को भर्ती किया जायेगा तथा इसके अतिरिक्त वर्तमान में डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के अन्य विभागों में पूर्व की भॉति सामान्य ओ0पी0डी0 के संचालन को किये जाने का भी निर्णय लिया गया।


इसके अतिरिक्त ऐसे कोविड मरीज जो प्रैगनेंसी से जुड़े है, डायलिसिस के मरीज, बच्चे, म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के मरीज एवं अन्य विभागों से जुड़े पोस्ट कोविड एवं नॉन कोविड मरीज, इमरजेंसी के मरीज आदि है, इस तरह के मरीज डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती होंगे।
दिनांक 11/06/2021 से डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में रोगियों का पंजीेकरण प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक तथा ओ0पी0डी0 का संचालन प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।

Continue Reading
You may also like...

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]