Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी – MBPG छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई ने सुजल सचिन को बनाया UR का प्रत्याशी….

मोतीराम बाबूराम शासकीय पीजी कॉलेज (MBPG) हल्द्वानी* में *विश्विद्यालय प्रतिनिधि (UR) पद हेतु सुजल सचिन* तथा *इंदिरा प्रियदर्शिनी शासकीय कन्या कॉमर्स पी.जी. कॉलेज (महिला महाविद्यालय) हल्द्वानी* में *अध्यक्ष- आस्था तेजवानी, सचिव- मानसी प्रकाश, सांस्कृतिक सचिव- ज्योति पडियार, उपसचिव- टीना कांडपाल, कोषाध्यक्ष- शैल खनायत, विश्विद्यालय प्रतिनिधि (UR)- हिमानी धामी* को NSUI द्वारा अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया।NSUI प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने उत्तराखंड NSUI प्रभारी अक्षय लाकड़ा की संस्तुति पर पत्र जारी कर MBPG कॉलेज और महिला महाविद्यालय हल्द्वानी के NSUI प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा की।हल्द्वानी विधायक श्री सुमित हृदयेश जी और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद बिष्ट और जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने संयुक्त रूप से उक्त प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सभी को जीत के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। विधायक श्री सुमित हृदयेश ने NSUI से जुड़े सभी छात्र छात्राओं को NSUI समर्थित प्रत्यशियों की जीत के लिए आज और अभी से जुट जाने की अपील की। प्रत्याशी घोषणा कार्यक्रम में जिला महामंत्री मलय बिष्ट, हेमन्त बगडवाल, NSUI जिलाध्यक्ष भुवन पांडे, पूर्व NSUI जिलाध्यक्ष विशाल भोजक, प्रदीप नेगी, हेमन्त साहू, दिग्विजय सिंह चौहान, मीमांशा आर्य, जूही चुफाल, ज्योति आर्य, लाल सिंह पवार, कोमल जायसवाल, अमित रावत, गुड्डू सम्मल, मयंक गुप्ता, हर्षीय जोशी, करन अरोड़ा, अमन गुप्ता, सोनू कसार आदि ने शिरकत की और NSUI प्रत्याशियों को जीत का आशीर्वाद दिया।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]