उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : बीजेपी के युवा नेता पान सिंह मेवाड़ी ने वन मंत्री सुबोध उनियाल को इस मामले को लेकर दिया ज्ञापन…
आज प्रदेश के कैबिनेट वन मंत्री आदरणीय सुबोध उनियाल जी से उनके आवास देहरादून में मुलाकात कर चोरगलिया क्षेत्र के नन्धौर नदी में चुकान/ खनन के लिए आन्तरिक रास्ते व सीमांकन बनवाने हेतु ज्ञापन सौंपा जिस पर माननीय मंत्री महोदय द्वारा तत्काल क्षेत्र व वाहन स्वामियों के हित में मौक पर प्रमुख वन विभाग हांफ श्री धनंजय मोहन जी की मौजूदगी पर डीएफओ तराई पूर्वी श्री हिमांशु बंगारी जी व वन निगम एमडी श्री पाण्डेय जी को दूरभाषा से निर्देशित किया कि तत्काल खनन रास्ते बनवाने हेतु वन निगम एमडी को आदेशित किया वन विभाग तराई पूर्वी को 30 लाख स्वीकृति करने को कहा जिस पर वन निगम व वन विभाग के बीच रास्ते बनवाने हेतु सहमति बनी जनहित में निर्णय लेने के लिए माननीय वन मंत्री महोदय का आभार एवं धन्यवादSubodh Uniyal@highlight




