उत्तराखण्ड
दिल्ली- बलूचिस्तान की पीएम ने लक्की पर लिखी बुक ‘रॉ हिटमन’ को किया परमोट
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों के साथ साथ अब, नायला कादरी, बलूचिस्तान की प्रधानमंत्री ने अपनी भारत भ्रमण के दौरान किताब “रॉ हिटमैन” की सराहना की। भारत की राजधानी दिल्ली पहुंची नायला कादरी ने युवाओं को यह किताब पढ़ने की सलाह दी, बलूचिस्तान क्रांति का सबसे बड़ा चेहरा है नाइला क़ादरी हैं,
इस किताब की लोकप्रियता का परिणामस्वरूप यह सिर्फ 21 दिनों के भीतर बेस्ट सेलर बन गई है। एक बायोपिक फिल्म के रूप में इस पर जल्द ही बॉलीवुड में फिल्म आने की योजना बनाई जा रही है। “रॉ हिटमैन” की रचना हिंदुस्तान के प्रमुख लेखक एस हुसैन जैदी ने की है और इसे अमेरिकी प्रकाशक साइमन एंड स्चस्टर ने प्रकाशित किया है। यह बुक लक्ष्मण बिष्ट उर्फ लक्की कमांडो पर आधारित है, लक्की बिष्ट एनएसजी के साथ साथ रॉ और आईबी में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।