Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी के समर्थन में उतरे भाजपाई, मैं जो भी वादा करूंगा उसे जरूर पूरा करूंगा : ललित

कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में उन्होंने जीतपुर नेगी वार्ड नंबर 56 में एक जनसभा को संबोधित किया। आश्चर्य की बात यह रही कि यह वार्ड भाजपा समर्थकों का गढ़ माना जाता है, लेकिन ललित जोशी को यहां भी व्यापक समर्थन मिला। शहर के बाद में ग्रामीण क्षेत्रों में भी भाजपा के वोट बैंक में कांग्रेस ने सेंधमारी की है। धीरे धीरे भाजपा ग्रामीण क्षेत्रों से भी वजूद खोते जा रही है। कांग्रेस लगातार मजबूरी से आगे बढ़ते जा रही है।वार्ड नंबर 56 जीतपुर नेगी में एक जनसभा में ललित जोशी ने जनता से कहा, “मैं जो भी वादा करूंगा, उसे जरूर पूरा करूंगा। मेरे पास कई योजनाएं और विज़न हैं, लेकिन सबसे बड़ी प्राथमिकता आप सबकी भलाई है। अगर आपने मुझे मेयर पद तक पहुंचाया, तो मैं आपका विश्वास बनाए रखूंगा।” ललित जोशी ने कहा कि उन्हें यहां आकर बड़ा गर्व महसूस हो रहा कि बीजेपी समर्थनों ने उन्हें खुद समर्थन देने का आव्हान किया। ग्रामीण क्षेत्रों को अपना वोट बैंक मानने वाली भाजपा धीरे धीरे ग्रामीणों क्षेत्रों से भी समाप्ति की ओर है, जनता इनकी राजनीति को समझ चुकी है, लोग जाति धर्म नहीं विकास चाहती है। ललित जोशी ने कहा कि कहा कि उन्हें भाजपा समर्थित क्षेत्र में आकर अच्छा लगा और इस समर्थन ने उनके हौसले को और बढ़ा दिया है। जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग भाजपा से खिन्न हो चुके हुआ, उससे भाजपा घबराई हुई है। उन्होंने अपने 32 साल के संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि यह सब आपकी उम्मीद और समर्थन का परिणाम है।इस मौके पर भाजपा समर्थकों ने भी खुलकर ललित जोशी को अपना समर्थन दिया। वहीं उमेश सुयाल ने कहा, “हम भाजपा समर्थक हैं, लेकिन ललित जोशी एक सच्चे जनसेवक हैं। उनकी सोच और काम करने का तरीका हमें बहुत अच्छा लगा, इसलिए हम उनका समर्थन कर रहे हैं।” ललित जोशी ने हमारे उत्तराखंड की लड़ाई लड़ी। इस दौरान सभा में मौजूद दर्जनों लोगों ने ललित जोशी को समर्थन दिया। नगर निगम चुनाव में ऐसा पहली बार हुआ है कि भाजपाईयों ने अपने गढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को समर्थन दिया। सभा के अंत में ललित जोशी ने सभी समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जनसमर्थन उनकी ताकत है और वह इसे कभी टूटने नहीं देंगे।इस मौके पर उमेश सुयाल, दीपू नेगी, चेतन नेगी, मनोज आर्य, प्रदीप नेगी, दीपू सुयाल, गंगा बथवाल, दीपक सुयाल, साबू सिंह, शमशेर सिंह, सतविंदर सिंह, मनोज सुयाल, मोहन लाल, दीपक कुमार, अमरजीत मुखिया और रमेश आर्य समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]