Connect with us

उत्तराखण्ड

रुद्रपुर : प्रथम आईटीएफ एमटी 100 प्रतियोगिता के 55+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट के फाइनल में यह टीम हुई विजयी…

प्रथम आईटीएफ एमटी 100, रूद्रपुर प्रतियोगिता 2024 (चतुर्थ दिवस)।55+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट के फाइनल में यशपाल अरोरा, मुरादाबाद व डबल्स में हेम कुमार पांडेय हल्द्वानी व यशपाल अरोरा बने विजेता। 60+ मैंस सिंगल्स इवेंट के पवन जैन दिल्ली बने विजेता।कोर्ट न01 पर प्रथम मैच के 30+ के सिंगल्स इवेंट के फाइनल मैच में रितुराज पटवाल ने प्रकाश सिंह बिष्ट (दोनो देहरादून) को 7-5,6-3 से पराजित किया। इसी कोर्ट पर वर्ष 50+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट के फाइनल मैच में राजेश कुमार रूद्रपुर ने विकास सिंघल अजमेर राजस्थान को 6-2,6-4 से पराजित किया। कोर्ट न0 2 पर मैंस 55+ आयुवर्ग के डबल्स का फाइनल में हेम कुमार पांडेय हल्द्वानी व यशपाल अरोरा मुरादाबाद ने जालंधर के राकेश कपूर व फाल्गुन मेहता भाव नगर को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया। इसी आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में यशपाल अरोरा ने राकेश कपूर 6-2,6-1 से पराजित कर फाइनल जीत लिया। 35+ आयुवर्ग डबल्स के फाइनल मैच में रूद्रपुर के आसिम बेग व हेमंत सिंघल दोनो रूद्रपुर ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अभिषेक कुमार साहू व अरून कटारिया दोनो दिल्ली को (7-6),7-5 से पराजित किया। 45+ के सिंगल्स इवेंट में डी0सी0 सुयाल नैनीताल ने अरून कटारिया नोएडा को 7-6,6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश कियाकोर्ट न0 3 पर खेले गये पुरूष 60+ आयुवर्ग के फाइनल के सिंगल्स इवेंट में पवन जैन दिल्ली ने शेख अयाज को 6-4,6-2 से पराजित कर विजयी ट्राफी पर कब्जा किया।चतुर्थ कोर्ट के 35+ आयुवर्ग के सेमीफाइनल मैच के डबल्स इवेंट में हेमंत सिंघल व आसिम बेग दोनो रूद्रपुर ने विकास गुलिया (इंडियान01) व अक्षय मुंज्याल दोनों दिल 4-6,6-1,10-5 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इसी कोर्ट के अगले 35+ आयुवर्ग के सेमीफाइनल मैच में प्रदीप पंत देहरादून ने विकास गुलिया को सीधे सेटों में 6-1,6-2 से पराजित कर फाइनल में प्रदीप पंत ने सुनील कुमार को 6-2,6-2 से पराजित किया। 60+ आयुवर्ग के डबल्स इवेंट में पवन जैन दिल्ली व देवेन्द्र सिंह रावत हल्द्वानी ने हल्द्वानी के हरीश प्रसाद व दिल्ली के सीबू मैथ्यू को फाइनल मैच में 7-6,6-4 से पराजित किया।कल रात्रि 60+ आयुवर्ग के डबल्स इवेंट के सेमीफाइनल मैच में पवन जैन(इंडिया न0 4) व देवेन्द्र सिंह रावत हल्द्वानी ने दलजीत सिंह रेखी दिल्ली व हेम कुमार पांडेय हल्द्वानी को 6-0,6-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। आज मैच के दौरान हिमालयन स्पोर्टस विलेज के ओनर्स नरेश कुमार गुप्ता ऊधम सिंह नगर, जिला टेनिस एशोसियेशन ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष रितेश शर्मा व सेक्रेट्री हेमंत सिंघल व जनपद नैनीताल टेनिस एशोसियेशन के सेक्रेट्री हेम कुमार पांडेय, उत्तराखंड टेनिस एशोसियेशन, देहरादून के सेक्रेट्री जनरल विजेंद्र सिंह चौहान व विशिष्ट सदस्य मनोज गुप्ता व राकेश बंसल, बालाजी इंडस्ट्रीज रूद्रपुर, देवेन्द्र सिंह रावत, अतिरिक्त आयकर आयुक्त सेवानिवृत्त हल्द्वानी उपस्थित रहे। कल प्रतः 9 बजे प्रात: से सभी कोर्टस पर शेष फाइनल मैच खेले जाएंगे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]