उत्तराखण्ड
नैनीताल शहर में आरटीओ ने 67 वाहनों के किए चालान…
नैनीताल शहर में परिवहन विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान 67 वाहनों के चालान—-
29 मई 2024 को परिवहन विभाग द्वारा नैनीताल ,भवाली कैची क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया अभियान के दौरान 67 वाहनों के विभिन्न अभियोग में चालान किए गए। 11 वाहनों के चालकों के लाइसेंस में लाइसेंस में हिल endosorcement ना होने पर चालान किया गया। 5 बिना परमिट,1 बिना फिटनेस,02 बिना आरसी,9 बिना टैक्स,27disobey,02 बिना प्रदूषण,03 बिना हेलमेट, 15नो पार्किंग,03 किराया सूची न होने,2 ओवरलोड,01 प्रेशर हॉर्न सहित 50 अन्य अभियोगों में चालान की कार्यवाही की गई।अभियान में arto प्रवर्तन हल्द्वानी रश्मि भट्ट,इंटरसेप्टर रुद्रपुर तथा इंटरसेप्टर काशीपुर द्वारा नैनीताल शहर के साथ साथ भवाली,कैंची क्षेत्र में प्रवर्तन कार्यवाही की गई।
Arto रश्मि भट्ट द्वारा रूसी वन एवम रूसी2 शटल सेवा का भी निरीक्षण किया गया ।