उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- डिजीभारत ने उत्तराखण्ड में निकाली बंपर भर्ती, 150 लड़के-लड़कियों की है आवश्यकता
डिजीभारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करते हुए “डिजीटल इंडिया” की तर्ज पर भारत के हर एक गांव, शहर, छोटे व बड़े बिजनेस को डिजीटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है, साथ ही बिज़नेस को बड़ाने का काम करती है।
DIZIBHARAT के मैनेजिंग डायरेक्टर सक्षम सक्सैना ने कम्पनी डिजीटल फील्ड में 360 मार्केटिंग, चुनाव मैनेजमेंट, प्रोफेशनल प्रॉडक्ट शूट के अलावा बॉलीवुड एक्टर, टी. वी एक्टर उपलब्ध कराती है, एड फ़िल्म, वेब सीरीज, म्यूज़िक एल्बम, आदि के लिए टी सीरीज, ज़ी म्यूज़िक, सोनी म्यूज़िक आदि के प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है।
कम्पनी दिसंबर प्रथम सप्ताह में उत्तराखंड के हल्द्वानी ऑफिस खोलने जा रही है, वही फ़रवरी 2023 तक राजधानी देहरादून कार्यालय खोलेगी, जिससे उत्तराखंड के लोगो को सुविधा हो। सक्षम मूलतः हल्द्वानी के शीशमहल का निवासी है, साथ ही सैंट पॉल स्कूल से उन्होंने शिक्षा ग्रहण की है,
उन्होंने बताया की वर्तमान में डिजीभारात का ऑफिस देश की राजधानी दिल्ली के प्रीत विहार और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कौशांबी में है, कम्पनी का 2023 तक लगभग 10 से 12 प्रदेशों में ऑफिस खोलने का लक्ष्य है। सक्षम ने बताया कि कंपनी को उत्तराखंड में 100 फील्ड सैल्स एक्सक्यूटिव, 12 टीम लीडर और 2 स्टेट हैड की आवश्कता है, जिन्हे अपने ही जिले में रहकर कंपनी के लिए कार्य करने का सुनहरा मौका है,
युवाओं के आवेदन के लिए [email protected] पर मेल एवं 9105336015 resume WhatsApp
www.dizibharat.in