उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : बीजेपी मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी से उतनी ही बढ़त बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं…
मतदान की तिथि जितना नजदीक आ रही है भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी से उतनी ही बढ़त बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं । दिनों दिन उनकी नुक्कड़ सभाओं की संख्या बढ़ती जा रही है । जन संपर्क का उनका दायरा बढ़ता जा रहा है । भाजपा मेयर प्रत्याशी रोजाना प्रचार अभियान पर निकलें से पूर्व तमाम व्यापारिक संगठन , छात्र संगठन , सामाजिक संगठन , स्वयं सहायता समूह , बार एसोसिएशन , मेडिकल एसोसिएशन , सेवा निवृत कर्मचारी संगठन , पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनका समर्थन प्राप्त कर रहे हैं । मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आज पालम सिटी, जीतपुर नेगी वार्ड 56 , गैस गोदाम चौराहा वार्ड 45, घूंघट बैंक्वेट हॉल बरेली रोड , एवं निलियम कॉलोनी , शिवाजी कॉलोनी वार्ड 54 में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए छह स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं आयोजित की । भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने जिस वार्ड में नुक्कड़ सभा आयोजित की उसी वार्ड में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों के आधार पर भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर मुहर लगाकर उनको विजयी बनाने की अपील की । नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र का कोई भी वार्ड जनहित के विकास कार्यों से अछूता नहीं है । कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस प्रत्याशी नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड को चुनाव प्रचार में छू भी पाएं यही गनीमत है । गजराज सिंह बिष्ट ने शिवाजी कॉलोनी की सड़कों में होने वाले जल भराव की समस्या से निवर्तमान मेयर एवं कालाढूंगी विधायक के प्रयासों से सोख्ता निर्माण एवं इंटरलॉक टाइल्स से सड़क का नव निर्माण किया गया । धानमिल से निलियम कॉलोनी होते हुए बिड़ला स्कूल मार्ग तक सड़क निर्माण का कार्य भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार ने किया । भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आज युवा सम्मेलन में प्रतिभाग करते हुए हल्द्वानी महाविद्यालय के समस्त पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनका भरपूर समर्थन प्राप्त किया , युवा सम्मेलन में भारी संख्या में वर्तमान एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मौजूद रहे जिन्होंने अपनी पूरी ऊर्जा से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का संकल्प लिया । गजराज सिंह बिष्ट ने कहा नगर निगम क्षेत्र में प्रचार अभियान के दौरान उनको मिल रहा अपार समर्थन भाजपा की नई विजय गाथा लिखने जा रही है । क्षेत्रवासियों ने उनको भरोसा दिलाया है जो अब तक के चुनावों में नहीं हुआ ऐसा विजय का आंकड़ा वो छूने जा रहे हैं मेयर प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट , प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ,जोगेंद्र रौतेला , साकेत अग्रवाल , महेश शर्मा , मोहन पाठक ,शशांक रावत , छात्रसंघ अध्यक्ष सूरज रमोला ,सौरभ बिष्ट, रश्मि लमगड़िया ,गौरव कोरंगा ,कुलदीप कुलयाल ,नीरज मेहरा , जगदीश बिष्ट , दीपक सनवाल ,वीरेंद्र बिष्ट , चंद्र प्रकाश तिवारी ,कपिल व्यास , अलका जीना , अमित चौधरी , समेत भारी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही ।