Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में एसपी सिटी से मिले ग्रामीण, दी यह चेतावनी

हल्द्वानी में भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों प्रतिनिधिमंडल पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र से मिलकर भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बानना तथा खनरयू के ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस प्रशासन जिम्मेदार लोगों अपराधियों को पकड़ने के बजाय पीड़ित के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं जो अपराधियों के हौसले बुलंद करता है। पनेरु ने बताया कि ग्रामीण बानना निवासी जानकी पलड़िया ने आरोप लगाया कि दो माह पूर्व टैक्सी एक्सीडेंट दिखा कर मारा गया है। पुलिस प्रशासन उनकी एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। अभी 15 दिन पहले कमल कफलटिया के ऊपर जाने लेवा हमला किया गया। लेकिन अधिकारियों ने उल्टा उसके उपर झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया है। अगर पुलिस प्रशासन जिम्मेदार अधिकारी एक सप्ताह में दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया तो बड़े आन्दोलन के साथ एसएसपी कार्यालय का घेराव किया जायेगा। जरूरत पड़ने पर मातृ शक्ति आमरण अनशन शुरू करेंगी। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की होगी इस अवसर पर एनएस बर्गली ओखलाकांडा, नवीन कैड़ा, नवीन पनेरु सामाजिक कार्यकर्ता बानना हिमांशु पलड़िया, कमल कफलटिया, गोपाल सम्भल, मनोज पनेरु, जानकी प्रसाद पलड़िया, सुभाष पलड़िया, पंकज परगांई दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]