Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- बहू से परेशान ससुर ने पुलिस को लिखा मार्मिक पत्र, कहानी सुनकर आपका भी भर आयेगा गला

लोग बुजुर्गों को अब बोझ समझने लगे हैं, घर में सेवा करने के बजाए वृद्धा आश्रम में छोड़कर आ जाते हैं। हल्द्वानी से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। जिसे पढ़ के आप सभी के होश उड़ जाएगें, दरअसल, हल्द्वानी शहर में एक ससुर अपनी बहू की हरकतों से इतना परेशान हो गया कि उन्हें पुलिस से मदद मांगनी पड़ी। यहां एक 80 साल के ससुर ने पुलिस को एक पत्र लिखा और छोटे बेटे व उसकी पत्नी से जान छुड़ाने की गुहार लगाई है।

जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, मामला अमरावती कालोनी का है, जानकारी के अनुसार, पुलिस को दी तहरीर में अमरावती कालोनी ने बताया कि इसी साल फरवरी में छोटे बेटे ने अपनी मर्जी से शादी की और बहू को घर लाया, लेकिन बहू ने उनका और उनकी बीमार पत्नी का जीना मुश्किल कर रखा है।

पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने लिखा, बीती 23 अप्रैल को वह पत्नी के साथ मंदिर गए थे और घर में छोटी बहू थी, वह जब लौटे तो घर से लाखों के जेवर गायब थे, पूछने पर बहू ने उन्हीं पर चोरी का इल्जाम लगा दिया। उन्होंने कहा कि उनकी बहू उन्हें गालियां देती है, जिससे वह परेशान है। साथ ही उन्हें गला काट देने की धमकी देती है और कहती है तुम सबको फंसा दूंगी, उसने अपने जेठ पर भी हाथ उठाया, उसके खौफ से बेटी और नातिनों ने घर आना बंद कर दिया है। उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि, उनका और उनकी बीमार पत्नी का गुजारा मकान से मिले किराए से होता है,

लेकिन इन पैसों पर भी बहू ने अपना अधिकार जमाना शुरू कर दिया है, वो हमें खाना नहीं देती और मैं जो खाने के लिए घर लाता हूं, वो भी मुझसे और मेरी बीवी से छीन लेती है, बहू ने दो-तीन बार मेरी बीमार पत्नी पर हाथ उठाया। उन्होंने पुलिस से हाथ जोड़कर निवेदन किया है कि उनके बहू और बेटे पर सख्त कार्रवाई की जाए।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]