उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- MBPG चुनाव के वैध प्रत्याशियों की सूची हुई तैयार, नामंकन रद्द होने पर इस प्रत्याशी ने काटा हंगामा (वीडियो)
हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में कल हुए नामांकन के बाद आज अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव, कोषाध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए वैध प्रत्याशियों के नाम की सूची को कॉलेज प्रशासन द्वारा महाविद्यालय के गेट पर चस्पा कर दिया गया है। वहीं छात्र संघ चुनाव में कोषाध्यक्ष प्रत्याशी ऋतिक साहू का नामांकन अवैध पाया गया है, इसके बाद ऋतिक साहू ने कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट को फाड़ दिया गया था, इसके बाद पुलिस ऋतिक साहू को भोटिया पड़ाव चौकी लेकर आई है,
जहां उससे पुलिस द्वारा बातचीत की जा रही है, ऋतिक साहू ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी थी कि उसका नामांकन रद्द होने पर वह आत्मदाह तक कर देगा, सुबह से लेकर शाम तक पुलिस की इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनी हुई थी, फिलहाल ऋतिक साहू से पुलिस भोटिया पढ़ाव चौकी में बातचीत कर रही है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 


 
																						
 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
									 
																							 
									 
																							


 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						