Connect with us

आध्यात्मिक

हल्द्वानी- कुमाऊं की ऐतिहासिक रामलीला मंचन की तालीम हुई शुरू, रंगमंच के कलाकारों में दिखा उत्साह

Haldwani news शारदीय नवरात्र में हल्द्वानी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में ऐतिहासिक रामलीला मंचन का आयोजन होता है, जिसकी तैयारियों में एक महीने पूर्व से ही स्थानीय कलाकार तालीम लेते हैं… लालकुआं की 60 साल पुरानी आदर्श रामलीला, हल्द्वानी आवास विकास की 38 साल पुरानी रामलीला के होने वाले आयोजन को लेकर स्थानीय कलाकार राम, लक्ष्मण, सीता सहित सभी पात्रों के अभिनय की तालीम में जुट गए हैं।

दोहे, छंद और चौपाइयों के संवाद से दिखाई जाने वाली रामलीला स्थानीय युवाओं को कला का मंच भी प्रदान करती है। रामलीला कमेटी से जुड़े लोग बताते हैं की स्थानीय युवा कलाकारों को मंच प्रदान करने और भगवान श्री राम की रामलीला का आयोजन करने के उद्देश्य से जन्माष्टमी से कलाकारों द्वारा विभिन्न पात्रों के अभिनय की तालीम ली जा रही है… 26 सितंबर से पहली नवरात्रि के रामलीला का मंचन शुरू होगा जो दशहरे तक चलेगा…

इस बार की रामलीला में खास यह होगा की अल्मोड़ा और नैनीताल में होने वाली रामलीला की तर्ज़ पर महिला किरदार (सीता, मंदोदरी, सुपनखा) का रोल भी युवतियाँ ही अदा करेंगी… जिसको लेकर अभी से सभी पात्रों को कड़ी 3 घंटे की कड़ी ट्रेनिंग दी जा रही है… रामलीला का आयोजन भव्य दिव्य हो सके इसके लिए जन्माष्टमी से ही रामलीला की तालीम शुरू की गयी है… जिससे रामलीला में पात्रों का चरित्र जीवंत हो सके, तालीम में जुटे कलाकार बताते हैं की वे रामलीला में रोल पाकर बेहद ख़ुश हैं, यहाँ आकर अपनी कला को दिखाने का मौका और श्री राम के कार्य में जुड़ने का अवसर जो मिल रहा हैं, बस अब इंतज़ार रामलीला के शुरू होने का हैं…

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in आध्यात्मिक

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]