Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- फिल्म यंग बाइकर्स को मिल रहा है गज़ब का रिस्पॉन्स, ARTO विमल पांडे की हो रही है जमकर प्रशंसा(देखे वीडियो)

Haldwani news सड़क सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर हल्द्वानी के एआरटीओ विमल पांडे की लिखित व निर्देशित फिल्म फीचर फिल्म बाइकर्स 17 फरवरी को मूवी जॉन मल्टीप्लेक्स में रिलीज की गई। जो कि एक सप्ताह तक चलेगी। फिल्म का प्रथम शो हाउसफुल रहा और एडवांस बुकिंग के चलते आगामी तीन दिवसों में भी हाउसफुल है।

फिल्म का उद्देश्य दिन-प्रतिदिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर आधारित है। सड़क दुर्घटनाओं में हजारों लोग मारे जा रहे हैं, सड़कों पर प्रतिदिन होने वाली दुर्घटनाओं को सड़क सुरक्षा, शिक्षा के माध्यम से रोकने और लोगों को जागरूक करने का प्रयास करती फिल्म जन सामान्य व युवाओं हेतु अत्यंत उपयोगी है। फिल्म में सड़क सुरक्षा दुर्घटना पीडि़त की सहायता, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई है।

शिक्षाप्रद फिल्म में एक युवा जोड़े की प्रेम कहानी है जो युवाओं को समझदारी व अपने करियर पर फोकस करने के साथ मित्रता पूर्ण संबंधों की तरफ ध्यान केंद्रित करती है। यह सेकंड हैंड वाहन खरीदने में बरती जाने वाली सावधानियों पर भी बात करती है। फिल्म में युवाओं का एक समूह तकनीकी के प्रयोग व अपने साहस से इंटरनेशनल ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश भी करता है एवं शिक्षा, सुरक्षा, प्रेम, मनोरंजन व जिम्मेदारी पूर्ण व्यवहार करने की तरफ प्रेरित करती है।

फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तराखंड के रुद्रपुर में हुई है। सलीम काला नाम है मेरा, नाम भी काला, धंधा भी काला और शकल भी काली, काफी लोकप्रिय हो रहा है। फिल्म को स्कूल के विद्यार्थियों, युवाओं को अभियान चलाते हुए दिखाई जानी चाहिए, ताकि होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]