अलर्ट
हल्द्वानी- एयरलिफ्ट किये गए आपदा के घायल, महिला की हालत काफी गंभीर ( देखे वीडियो )
दूरस्थ जनपद पिथौरागढ़ के आपदा प्रभावित क्षेत्र में गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों को एयरलिफ्ट करके हल्द्वानी के गौलापार स्थित हेलो ड्रम लाया गया है जहां से उनको 108 एंबुलेंस की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है पिथौरागढ़ से एक महिला और एक बच्चा एयरलिफ्ट करके लाया गया है जिसमें महिला की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है,
जिसे तत्काल चिकित्सा सुविधा अस्पताल में दी जा रही है, वही मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और एसडीम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे, इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने मीडिया से बात करते बताया कि दूरस्थ जनपद पिथौरागढ़ से 2 घायलों को एअरलिफ्ट करके हल्द्वानी लाया गया है जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल है और एक बच्चा वह भी काफी बीमार है जिसे अस्पताल में भर्ती कराने के लिए 108 एंबुलेंस मदरसे भेज दिया गया है साथ ही आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के लिए रसद सामग्री भी हेलीकॉप्टर के जरिए भेजी जा रही है, लगातार राहत और बचाव के कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं और प्रशासन के लोग भी पूरी तरह मुस्तैद है।