अलर्ट
आख़िर क्यों आपदा प्रभावित क्षेत्रों में होने लगा है खाद्यान्न संकट…
पहाड़ों में आपदा प्रभावित इलाकों में लगातार राहत बचाव कार्य जारी है लेकिन खराब मौसम और घना कोहरा आपदा राहत बचाव कार्य में बाधा डाल रहा है। मौसम खराब होने की वजह से पहाड़ों में विजिबिलिटी जीरो हो गई है, जिसकी वजह से हल्द्वानी से पहाड़ के आपदा प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री नहीं जा पा रही है।
हल्द्वानी से आज हेलीकॉप्टर राहत सामग्री लेकर आपदा प्रभावित इलाकों के लिए रवाना हुआ लेकिन पहाड़ों में घने कोहरे और धुंध की वजह से हेलीकॉप्टर आधे रास्ते से ही वापस हल्द्वानी लौट आया कल सुबह हेलीकॉप्टर दोबारा आपदा प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री ले जाने की कोशिश करेगा, पहाड़ों में राहत सामग्री नहीं पहुंचने से वहां लोगों के सामने भोजन औऱ पानी का भी संकट पैदा हो रहा है।