अलर्ट
हल्द्वानी: धराली आपदा में मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि, विधायक सुमित हृदयेश ने नई तकनीक अपनाने की मांग की
हल्द्वानी: उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में हाल ही में आई भीषण आपदा में मारे गए लोगों को आज हल्द्वानी के शहीद पार्क में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने किया, जिसमें कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और कैंडल जलाकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि धराली जैसी आपदाएं हमारे राज्य के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं और इससे निपटने के लिए सरकार को आधुनिक तकनीकों को अपनाना चाहिए।उन्होंने कहा, “विदेशों में बादल फटने जैसी घटनाओं के पूर्वानुमान के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। हमारे राज्य में भी ऐसी तकनीक लाकर भविष्य में होने वाली आपदाओं से जान-माल की हानि को कम किया जा सकता है।”विधायक हृदयेश ने आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और सरकार से मांग करते हैं कि प्रभावितों को शीघ्र व समुचित सहायता पहुंचाई जाए।



