Connect with us

अलर्ट

रामनगर : गश्त के दौरान आए आए तीन टाईगर वन कर्मियों ने पेड़ पर चढ़कर बचाई जान(वीडियो)


जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे रामनगर वनप्रभाग के टेढ़ा क्षेत्र में वनकर्मियों की बहादुरी ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया। गश्त के दौरान अचानक सामने आए तीन टाइगर्स ने चार वनकर्मियों की सांसें थमा दीं। हालात इतने खतरनाक थे कि उन्हें पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचानी पड़ी।
टेढ़ा कुलबन्दा नाले के पास वनकर्मियों का सामना एक वयस्क टाइग्रेस और उसके दो शावकों से हुआ। टाइग्रेस आक्रामक थी, लेकिन मौके पर मौजूद वनकर्मियों ने फौरन निर्णय लेते हुए पेड़ पर शरण ली।
रेंज अधिकारी शेखर तिवारी के मुताबिक, गश्त के दौरान सतर्कता और त्वरित फैसले से बड़ी दुर्घटना टल गई। फिलहाल इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और टाइगर्स की मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जा रही है।हाल ही के सर्वेक्षण में रामनगर वनप्रभाग में टाइगर्स की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार यह जैव विविधता के स्वस्थ होने का संकेत है, लेकिन इसके साथ मानव-वन्यजीव संघर्ष की आशंका भी बढ़ी है।स्थानीय पर्यावरण प्रेमियों ने वन विभाग की कार्रवाई की सराहना की है और कहा है कि वन्यजीवों के साथ-साथ इंसानों की सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है।यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि जंगल की सुरक्षा करने वाले वनकर्मी हर दिन खतरे के बीच अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

Ad Ad Ad

More in अलर्ट

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]