अलर्ट
आपदाग्रस्त इलाके का निरीक्षण कर आपदा प्रभावितों से मिले यशपाल, सरकार को दी यह चेतावनी…
18 और 19 अक्टूबर को नैनीताल जिले में तल्ला रामगढ़, मल्ला रामगढ़, झुतिया, खैरना, गरमपानी, ओखलकांडा समेत तमाम जगह पर आई दैवीय आपदा में काफी नुकसान हुआ है, ऐसे में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने इन क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ किया, सड़के खराब होने के चलते कई जगह पर उनके द्वारा पैदल चलकर आपदा प्रभावित क्षेत्र में लोगों की समस्याएं सुनी।
इस दौरान कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने देखा कि आपदा से बहुत से लोगों के घर उजड़ गए हैं, वहीं सड़क टूटी हुई हैं, कई लोगों की मौत भी इस आपदा में हुई है। जिसकी भरपाई कर पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन सरकार द्वारा दिए जाने वाले मुआवजे को लेकर उन्होंने आपदा प्रभावितों को आश्वासन दिया है, कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी। यशपाल आर्य ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्राकृतिक आपदा उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ी समस्या है, जिससे कोई भी आज तक जीत नहीं सका है, उन्होंने कहा कि जिस तरीके से दैवीय आपदा 18 और 19 अक्टूबर को भयंकर रूप लेकर आई, जो सभी लोगों के जेहन में है जिसे भूल पाना नामुमकिन है।
कई लोगों ने अपनों को खोया तो कई लोगों के साथ उपजाऊ खेती बर्बाद हो गई, ऐसे में सरकार को इन क्षेत्रों में आपदा प्रभावितों को उचित मुआवजा देने के साथ ही स्पेशल पैकेज की घोषणा करनी चाहिए, ताकि आपदा प्रभावितों को राहत मिल सके, उन्होंने सरकार को कुछ समय का वक्त दिया है, यदि जल्द से जल्द आपदा प्रभावितों की मदद और उनको उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो सरकार के लिए दिक्कतें पैदा हो सकती हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए स्पेशल पैकेज देने की मांग की है, साथ ही तत्काल जिला प्रशासन द्वारा इनको जो आर्थिक सहायता तत्काल मिल जानी चाहिए ताकि उस पैसे से आपदा प्रभावित अपने छोटे-मोटे काम कर सकें।