अलर्ट
सोमेश्वर : घुड़दौड़ा में बादल फटने से मकान ढहने का डर, परिवार ने भय से छोड़ा…
सोमेश्वर : घुड़दौड़ा में बादल फटने से मकान ढहने का डर, परिवार ने भय से छोड़ा घर सोमवार तड़के घुड़दौड़ा गांव में हुई मूसलाधार बारिश के बीच अचानक बादल फटने से एक परिवार बड़ी घटना से बच गया। भूस्खलन और तेज बहाव वाला पानी सीधे घर के आंगन के नीचे से गुजरा, जिससे खेत बह गए और भारी तबाही हुई।आपदा के समय घर में बुजुर्ग भागुली देवी, उनकी बहू और दो पोतियां सो रही थीं। धमाके जैसी आवाज सुनकर पड़ोसी सतर्क हुए और हल्ला मचने पर परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। इस मकान में दो परिवार रहते हैं। वर्तमान में भागुली देवी का दूसरा पुत्र दनी राम और उनकी पत्नी हल्द्वानी गए हुए है।गनीमत रही कि बादल आंगन के आगे रास्ते के पास फटा, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पड़ोसियों ने परिवार को सुरक्षित निकालकर अपने घर में शरण दी। घटना के बाद से मकान पर ढहने का खतरा बना हुआ है क्योंकि प्रभावित जगह से लगातार मिट्टी खिसक रही है।मंगलवार को पटवारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। प्रभावित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।



