अलर्ट
तो इस वजह से निरस्त हो जाएंगे राशन कार्ड… निरस्त होने वाली हैं ये 24 हजार यूनिट….
उत्तराखंड में खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से राशनकार्ड धारकों के लिए केवाईसी करवाने का नियम ने अब लोगों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है। इस नियम की वजह से केवाईसी नहीं करवा पाने के चलते अकेले हल्द्वानी में ही राशनकार्ड में 24 हजार यूनिट निरस्त होने की कगार पर हैं। और जल्द ही इन राशनकार्डों को निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया जाएगा।
दरअसल खाद्य विभाग ने फर्जी राशनकार्डों पर नकेल कसने के लिए ये केवाईसी का नियम शुरू किया है। वहीं इस नियम के तहत राशनकार्ड धारकों को जरूरी कागजों के साथ अपने राशनकार्ड की केवाईसी करानी थी।
लेकिन इस नियम के जारी होने के बाद से अभी तक हल्द्वानी शहर में ही 24 हजार यूनिट ऐसी हैं, जिनकी अब तक केवाईसी नहीं हो पाई है। विभाग का मानना है कि इसमें से कई राशनकार्ड ऐसे होंगे जो शहर को छोड़कर जा चुके हैं। वहीं कुछ राशनकार्ड धारक ऐसे भी हो सकते हैं जिन्होंने गलत तरीके से अपना राशनकार्ड बनवा लिया होगा।
अब जिन राशनकार्डों की केवाईसी नहीं हो पाई है, उन्हें निरस्त करने की तैयारी चल रही है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग हल्द्वानी के एआरओ गिरीश जोशी के अनुसार शहर में ऐसे राशनकार्डों की संख्या सात हजार हो सकती है। उनका कहना है कि राशन का वितरण यूनिट के आधार पर होता है। ऐसे में केवाईसी के चलते जो यूनिटें निरस्त होंगी उनका राशन आना बंद हो जाएगा। और इससे राशन वितरण में और ज्यादा पारदर्शिता आएगी।